#AzamgarhNews : साइबर अपराधों से रहे सजग, जानकारी ही सही बचाव | #NayaSaveraNetwork
- आजमगढ़ के स्कूलों में चलाया जा रहा साइबर क्राइम के प्रति जागरूकता कार्यक्रम
नया सवेरा नेटवर्क
आजमगढ़। सेठ एम आर जयपुरिया स्कूल आजमगढ़ में साइबर क्राइम के प्रति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जिसमें विद्यार्थियों को सोशल मीडिया के उपयोग के साथ-साथ ओटीपी, क्यूआर कोड एवं ई-वॉलेट से होने वाले साइबर क्राइम से बचाव के बारे में संपूर्ण जानकारी दी गई। सहायक पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल ने कहा कि जागरूकता कार्यक्रम में साइबर अपराध के शिकार होने से बचने के लिए मोबाइल और कम्युनिकेशन गैजेट पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। आर्थिक साइबर अपराध के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई। विद्यार्थियों को ओटीपी बेस साइबर क्राइम के बारे में साइबर सेल में नियुक्त कर्मचारियों द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि किसी भी ओटीपी के मैसेज को पूरा पढ़कर ही आगे प्रोसीड करना चाहिए। प्राय: देखा जाता है कि आप लोग ओटीपी को पॉपअप, नोटिफिकेशन पर देखकर ही किसी को दे देते हैं या स्वयं उपयोग कर लेते हैं।
सहायक पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल द्वारा छात्र-छात्राओं को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक करते हुए कहा गया कि किसी के साथ साइबर क्राइम होने पर प्राय: देखा जाता है कि छात्र/छात्रा अपने घरवालों से छुपाकर अपने पाकेट मनी से या अन्य माध्यम से पैसे प्रबंध करके साइबर जालसाजों को दे देते हैं जिसका परिणाम होता है कि साइबर क्रिमिनल उन्हें और ज्यादा ब्लैकमेल करते हैं और अन्तत: बच्चे गलत कदम उठाते हैं। इस प्रकार किसी भी साइबर ब्लैकमेलिंग आदि होने पर कभी भी घबराए नहीं अपने गार्जीयन को बतायें यदि नहीं बता पा रहे हैं तो आप 1930 या साइबर पोर्टल पर अपनी रिपोर्ट करें आपकी जानकारी को गोपनीय रखा जायेगा।
श्री अग्रवाल द्वारा साइबर सेल एवं साइबर थाने के कर्मियों का नम्बर एवं अपना सीयूजी नम्बर भी छात्रों को उपलब्ध करवाया, यदि कोई साइबर अपराध होता है तो आप हमसे डायरेक्ट सम्पर्क कर सकते हैं। श्री अग्रवाल द्वारा वर्तमान में युवाओं में जल्दी पैसा कमाने के लालच पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर हो रहे धोखाधड़ी के सम्बन्ध में प्रकाश डालते हुए कहा गया कि कलर ट्रेडिंग के नाम हर एज ग्रुप के लोगों को फंसाया जा रहा है, जिसमें नाबालिग बच्चे भी शामिल हैं। कलर ट्रेडिंग का एल्गोरिदम ही ऐसा है कि शुरूआत में कम पैसे इन्वेस्ट करने पर पैसे बढ़ाता है तथा बाद में ज्यादा इन्वेस्ट कराकर लोगों के पैसे लूट लिए जा रहे हैं इसलिए इस प्रकार की ट्रेडिंग से सम्बन्धित व्हाट्ऐप, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम आदि के चैनलों, ग्रुपों से न जुड़े तथा अपने जानने वालों को भी जागरूक करें। अंत में विद्यार्थियों द्वारा साइबर क्राइम से जुड़े विषयों पर प्रश्नों का उत्तर सहायक अधीक्षक शुभम अग्रवाल द्वारा उत्तर दिया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक, हाफ लेमन रेडियो के आरजे आदिल एवं साइबर क्राइम सेल के कर्मचारी उपस्थित रहे।
Tags:
Azamgarh
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News