#JaunpurNews : विधवा की जमीन पर कब्जा का आरोप | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के सराय मोहिउद्दीनपुर चौकी अंतर्गत अतरडीहा गांव में विधवा की जमीन पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जे का मामला सामने आया है। कब्जा हटाने के लिए कहने पर दबंग विधवा और उसकी बहू को जान से मारने की धमकी देते हैं। विधवा ने उप जिलाधिकारी समेत स्थानीय पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। जानकारी के मुताबिक अतरडीहा गांव की रामरती पत्नी स्व. राम आसरे ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसके पड़ोसी भारत पुत्र उजागिर और सुरेश पुत्र छंगू ने उसकी लगभग 12 फुट जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया है और इस जमीन पर बांस बल्ली से बाड़ बनाकर रास्ता अवरुद्ध कर दिया है। पीड़िता के मुताबिक घर में वो और उसकी बहू रहती है। कोई पुरुष सदस्य नहीं है। कब्जा हटाने की बात करने पर दबंग उसे और उसकी बहू को भद्दी गालियां देते हैं और जान से मारने की धमकी देते हैं। पीड़िता ने उप जिलाधिकारी और स्थानीय पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर इंसाफ और कार्रवाई की गुहार लगाई है।
विज्ञापन |
![]() |
विज्ञापन |