जाति-धर्म के संघर्ष से नहीं, बल्कि विकास से देश आगे बढ़ेगा: अशोक सिंह | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मुम्बई। आज जिस तरह हिंदुत्व के नाम पर धर्म और जाति की राजनीति की जा रही है, उससे देश आगे नहीं बढ़ेगा, बल्कि विकास की धारा को सुनिश्चित करने से ही देश का नाम रोशन होगा जहां तक हिंदुत्व की बात है तो जाति-धर्म को लेकर हिंसा करना हिंदुत्व नहीं हो सकता। उक्त उद्गार समाज विकास क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक सिंह ने व्यक्त किया। मुंबई में आयोजित राष्ट्र हित सर्वोपरि कार्यक्रम में पत्रकारों के सवालों का जवाब दे देते हुये उन्होंने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम चंद्र ने जिस रामराज्य की संकल्पना दी थी, उसमें जाति-धर्म एवं ऊंच-नीच के नाम पर सामाजिक विभाजन की कोई गुंजाइश नहीं है। संसद में चल रही बहस के दौरान हिंदुत्व के मुद्दे पर दिए गए राहुल गांधी के वक्तव्य के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं राहुल गांधी को सही या गलत नहीं ठहरा रहा हूं लेकिन उन्होंने कोई अनुचित बात नहीं कही है। यह सच है कि भगवान राम ने सेवरी के बेर खाकर जो सिद्धांत स्थापित किया, हिंदू समाज को उसे ही बरकरार रखना होगा। अगड़ा, पिछड़ा, दलित, बहुसंख्यक, अल्पसंख्यक, समाज में आपसी टकराव से राष्ट्र कमजोर होगा।