अपराध शाखा क्रमांक 3 पुलिस ने 8 शातिर लुटेरों को किया गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork



नया सवेरा नेटवर्क

वसई। मीरा भायंदर वसई विरार पुलिस आयुक्तालय के अंतर्गत स्थित अपराध शाखा क्रमांक 3 विरार पुलिस ने कॉपर वायर कंपनी में लाखों की लूट करने वाले 8 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है।पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 3 जुलाई की रात में मुंह पर रुमाल बांधकर आए अज्ञात लुटेरों ने मनीचापाड़ा, नालासोपारा पूर्व स्थित एक कॉपर वायर कंपनी में दो वॉचमनों को मारपीट कर उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया। फिर वे कंपनी का शटर खोलकर 29 लाख रुपए मूल्य का कॉपर वायर लूट कर फरार हो गए। औद्योगिक क्षेत्र में लूट की घटना को देखते हुए पुलिस आयुक्त मधुकर पांडे, अपर पुलिस आयुक्त श्रीकांत पाठक, पुलिस उपायुक्त अविनाश अंबरे तथा सहायक पुलिस आयुक्त मदन बल्लाल ने अपराधियों को पकड़ने का निर्देश दिया। अपराध शाखा क्रमांक 3 के पुलिस निरीक्षक प्रमोद बडाख के मार्गदर्शन में पुलिस ने पूरी सक्रियता से मामले की जांच करते हुए सीसीटीवी की मदद से 8 शातिर लुटेरों को धर दबोचा । गिरफ्तार आरोपियों के नाम रियाजुल रहमान शेख, ईशान अब्दुल रहमान शेख, राजू प्रसाद रामखेलावन विश्वकर्मा, विजय किशन वाख, कुणाल उर्फ  शिवराम खड़के, कुणाल सुनील जाधव, सद्दाम रईस मनिहार तथा सलीम मोहम्मद अंसारी है।पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से चोरी का सारा माल तथा वारदात में प्रयुक्त वाहनों को जब्त किया है। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ से पता चला कि वे इसके पहले भी लूट की कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। पुलिस को मिली यह कामयाबी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन तथा प्रमोद वडाख के नेतृत्व में पुलिस उप निरीक्षक उमेश भागवत,पुलिस हवलदार अशोक पाटिल,मनोज चव्हाण,सचिन घेरे तथा अन्य पुलिस कर्मियों की सक्रियता से मिली।

*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन

नया सबेरा का चैनल JOIN करें