#JaunpurNews : कुत्तुपुर में खुले ब्लड बैंक का हुआ उद्घाटन | #NayaSaveraNetwork
अब लोगों को जरूरत पर मिल सकेगा सभी ग्रुप का ब्लड
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। नगर के कुत्तुपुर तिराहे पर प्रदेश के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चंद्र यादव ने ब्लड बैंक का उद्घाटन किया। साथ ही मौके पर जरूरतमंदों को उपहार में वस्त्र-साड़ी वितरित करते हुये कहा कि जरूरत पड़ने पर सभी ग्रुप का ब्लड लोगों को सहूलियत से मिल सकेंगे।
इसके पहले श्री यादव ने शिवांश ब्लड बैंक का उद्घाटन किया। साथ ही ब्लड बैंक की सुविधाओं का निरीक्षण करते हुये यहां से ब्लड संबंधित सभी सेवाएं दी जायेंगी। राज्यमंत्री ने कहा कि अब लोगों को ब्लड के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा। जरूरत पड़ने पर शिवांश ब्लड बैंक से उन्हें ब्लड उपलब्ध कराया जाएगा। इसमें जरूरत के अनुसार सहुलियत प्रदान की जाएगी। इसी क्रम में मौजूद जरूरतमंदों, महिलाओं, आशा कार्यकत्रियों को साड़ी-वस्त्र आदि वितरित किया।
वहीं ब्लड बैंक के प्रबंधक डा. संदीप मौर्य व डा. सीके मौर्य से जानकारी लेते हुये मरीजों की बेहतर इलाज के लिए जोर दिया। डॉ संदीप मौर्य ने कहा कि लक्ष्मी हॉस्पिटल से आए मरीजों को बेहतर इलाज के साथ बजट में भी सहूलियत दी जाती है। इसके पहले अतिथियों को डा. संदीप मौर्य डा. सीके मौर्य ने स्मृति चिन्ह एवं पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष मनोरमा मौर्य, डा. रामसूरत मौर्या, राजू रत्न मौर्य, श्याम बाबू यादव, त्रिलोकी मौर्य, अच्छे लाल मौर्य, कपिलदेव, गुलाब पांडेय, अनिल यादव, कंचन सिंह, अनुराधा, डा हस्सान महमूद, चंदन मौर्य सहित तमाम लोग मौजूद रहे। कर्यक्रम का संचालन राकेश यादव ने किया।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News