#JaunpurNews : 'बोन हेल्थ' इन एडोलिसेंट की दी जानकारी | #NayaSaveraNetwork



नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। कृष्णा स्कूल आफ नर्सिंग में विद्यालय की डायरेक्टर डॉ. मधु शारदा प्रख्यात इन्फ़रटिलिटी स्पेशलिस्ट ने विद्यालय प्रांगण में छात्रों तथा शिक्षकों को “बोन हेल्थ” इन एडोलिसेंट (युवा अवस्था) नामक विषय पर जानकारी दी। उन्होंने हड्डी मजबूत रखना क्यों जरूरी है, कैसे जरूरी है और कब से इसकी देख रेख करनी, के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। हड्डी की मजबूती एक शिशु जब मां के पेट मैं होता है, तभी से शुरू होती है और 2 से 4 साल में जब तक वह अपना बढ़ता है तब तक तो अधिकतम बोन मजबूती पा लेती है और महिलाओं में 9 से 12 साल बोन डिपोजिशन टाइम होता है। मतलब सबसे ज्यादा इस समय हड्डी में कैल्शियम डिपॉजिट होता है। इसी समय की मजबूती से मासिक धर्म रजो निब्रत होने के बाद तक काम आती है जो महिलाएं अपने शरीर के हड्डिओं के बारे में ध्यान नहीं रखते, वह बाद में चल के ऑस्टियो आर्थराइटिस नामक बिमारी होने की संभावना बनी रहती है और अत्यधिक हो जाती है। डा. मधु शारदा ने बताया कि ऑस्टियोआर्थराइटिस से बचने के लिए उन्हें कैल्सियम, विटामिन डी और नियमित रूप से व्यायाम बोन हेल्थ के लिए कितना जरूरी है, इसकी विस्तृत जानकारी दिया। साथ ही नर्सिंग कॉलेज के सभी शिक्षक और विद्यार्थियों को यह भी संदेश दिया कि उनके आस पास जितनी भी बच्चियां और महिलाएं आती है, वह सभी उन्हें जागरूक करें तथा समय-समय पर कैल्सियम की जांच करानी जरूरी है, यह भी बतायें। इस अवसर पर तमाम लोगों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के अन्त में वरिष्ठ कार्डियोलॉजिस्ट डॉ हरेंद्र देव सिंह ने डॉ मधु शारदा द्वारा दी गई जानकारी की प्रशंसा किया। वहीं हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ रोबिन सिंह ने कार्यक्रम का समापन किया। गोष्ठी का आयोजन डायरेक्टर सुमन सिंह ने किया। इस अवसर पर प्रबन्धक गगनेंद्र सिंह, पवन सिंह, अनित सिंह, प्रिंसिपल सभ्यता दुबे, फिजियोथैरेपिस्ट प्रदीप मौर्या, डॉ काशिफ सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

*NEHRU BALODYAN SR. SECONDARY SCHOOL | KANHAIPUR, VAN VIHAR ROAD, JAUNPUR | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*ADMISSION OPEN: Anju Gill Academy | Katghara, Sadar, Jaunpur | 7705012959, 7705012955 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


नया सबेरा का चैनल JOIN करें