#JaunpurNews : दारू पीकर लगा दिया पुलिस को फोन, फिर... | #NayaSaveraNetwork
- गलत सूचना देने वाले 6 लोगों को पुलिस ने किया अरेस्ट
नया सवेरा नेटवर्क
जफराबाद, जौनपुर। प्रभारी निरीक्षक के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने विभिन्न क्षेत्र में भ्रमण के दौरान दर्जन भर लोगों को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में चालान न्यायालय भेज दिया। पुलिस के अनुसार राजेपर मतुला में पैतृक सम्पत्ति के बंटवारे के विवाद को लेकर 4 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। वहीं जगदीशपुर में शराब के नशे में विवाद करने तथा बार-बार गलत सूचना डायल-112 को देने के सम्बन्ध में 6 लोगों आपस में वाद-विवाद करते हुए मरने व मारने पर उतारू हो रहे थे। उभय पक्षो को काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया गया किन्तु मानने को तैयार नहीं हुए। कोई अन्य विकल्प न पाकर संज्ञेय अपराध के निवारण हेतु ऐसे लोगों को गिरफ्तार कर लिया जिसके बाद 170, 126, 135 बीएनएसएस के तहत चालान न्यायालय भेज दिया।
साथ ही धारा- 115(2), 352, 315(2) बीएनएस के आरोपी गुड्डू शर्मा उपरोक्त अभियोग उपरोक्त के वादी मुकदमा साहब लाल मौर्या पुत्र बुद्धू राम मौर्या निवासी कजगांव थाना जफराबाद मुकदमा लिखाने की बात को लेकर वाद विवाद करते हुए मरने व मारने पर उतारू हो रहे थे। उभय पक्षों को काफी समझाने-बुझाने का प्रयास किया गया किन्तु मानने को तैयार नहीं हुए। कोई अन्य विकल्प न पाकर संज्ञेय अपराध के निवारण हेतु गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया।
पुलिस के अनुसार पकड़े गये लोगों में श्रीपत यादव निवासी राजेपुर मतुला, रामपति यादव निवासी राजेपुर मतुला थाना, लाल बहादुर यादव निवासी राजेपुर मतुला, विजय बहादुर यादव निवासी राजेपुर मतुला, (जमीन विवाद), कृष्णा सिंह निवासी जगदीशपुर, आशीष सिंह निवासी निवासी जगदीशपुर, सन्तोष सिंह उर्फ धीरू निवासी जगदीशपुर, करन प्रताप सिंह निवासी जगदीशपुर, हर्ष सिंह निवासी जगदीशपुर, सूरज सिंह निवासी जगदीशपुर, (डायल 112 पर गलत सूचना) एवं गुड्डू शर्मा निवासी कजगांव थाना जफराबाद हैं।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक पवन सिंह, श्रीप्रकाश यादव के अलावा हे0का0 अवधेश कुमार, हे0का0 संजय यादव, का0 अभिषेक यादव, का0 भूपेश कुमार एवं हो0गा0 रामचन्द्र शामिल रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News