#JaunpurNews : डीएम व सीडीओ ने किया पौधरोपण | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। प्रधानमंत्री के आह्वान पर एक वृक्ष मां के नाम पौध रोपण के क्रम में 15 जुलाई को जिलाधिकारी रविन्द्र मांदड़ एवं मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम ने कलेक्ट्रेट प्रांगण में मौलसरी व महोगनी के पौध का पौधरोपण किया। पौधरोपण के समय प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग प्रवीन खरे व उप प्रभागीय वनाधिकारी क्षेत्रीय वनाधिकारी जौनपुर सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। पौधरोपण पश्चात उपस्थित लोगों व जनमानस से मां के नाम पौधरोपण करने का आह्वान किया गया। जिलाधिकारी ने वृक्षारोपण हेतु सहभागिता एवं सहयोग प्राप्त करने एवं वृक्षारोपण को जन आन्दोलन के रूप में मनाने की अपेक्षा की।
- छात्रवृत्ति के लिये ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित
जौनपुर। भारत सरकार श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अन्तर्गत श्रम कल्याण संगठन लखनऊ परिक्षेत्र द्वारा उत्तर प्रदेश के बीड़ी श्रमिकों के अध्ययनरत पुत्र/पुत्रियों हेतु शिक्षा सत्र 2024-2025 के लिये कक्षा 1 से 12 एवं उच्चतर डिग्री एवं व्यवसायिक कोर्स हेतु आर्थिक सहायता (छात्रवृत्ति) के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। उक्त आर्थिक सहायता हेतु आवेदन के लिये पात्र ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के साथ बीड़ी श्रमिक परिचय पत्र (दोनों तरफ), उत्तीर्ण कक्षा के अंक पत्र एवं आय प्रमाण पत्र को स्कैन करके अपलोड करना अनिवार्य है। ऑनलाइन आवेदन 30 जून से प्रारम्भ है एवं अंतिम तिथि Pre-Matric के लिये 31 अगस्त तथा Post-Matric के लिये 31 अक्टूबर है।
- 27 जुलाई तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं: उपायुक्त उद्योग
जौनपुर। उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना एक जनपद एक उत्पाद योजनान्तर्गत जनपद जौनपुर में ट्रेड ऊनीदरी में 10 दिवसीय प्रशिक्षण एवं टूलकिट वितरण योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रशिक्षण एवं टूलकिट प्रदान किये जाने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहे है। आवेदक 27 जुलाई तक वेबसाइट पर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो, बैंक पासबुक की छायाप्रति, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र (एससी एवं ओबीसी वर्ग के लिये), आयु प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, पढे लिखे होने पर शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र, तकनीकी जानकारी रखने पर तकनीकी योग्यता प्रमाण पत्र, आवेदनकर्ता की आयु 18 वर्ष या अधिक होनी चाहिए। आवेदनकर्ता जनपद का स्थाई निवासी होना चाहिए। आवेदनकर्ता को इस आशय से कि उसने एवं उसके परिवार के किसी सदस्य ने पूर्व में किसी प्रशिक्षण योजना में टूलकिट/मानदेय का लाभ नही लिया हो नोटरी शपथ पत्र 10 रूपये के स्टाम्प पर देना होगा। अधिक जानकारी के लिये किसी भी कार्यदिवस में जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र जौनपुर से सम्पर्क कर सकते हैं।
- बहुउद्देशीय सचल वाहन को किया रवाना
डीएम-सीडीओ ने दिखाई हरी झण्डी
जौनपुर। राष्ट्रीय पशु रोग नियन्त्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत खुरपका-मुंहपका टीकाकरण (चतुर्थ चरण) अभियान का उद्घाटन 15 जुलाई को जिलाधिकारी रविन्द्र मादड़ एवं मुख्य विकास अधिकारी साँई तेजा सीलम ने बहुउद्देशीय सचल वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 ओम प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि खुरपका-मुंहपका टीकाकरण अभियान 15 जुलाई से 31 अगस्त तक चलाया जायेगा। जनपद को कुल 1009250 वैक्सीन प्राप्त हुई है जिसे गोवंशीय एवं महिषवंशीय पशुओं में लगाया जायेगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये 21 विकास खण्डों में कुल 63 टीमों का गठन किया गया है। प्रत्येक टीम में 1 पशु चिकित्साधिकारी, 1 पशुधन प्रसार अधिकारी, 1 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी तथा 2 पशुमित्र रखे गये हैं।
डा0 श्रीवास्तव ने यह भी बताया कि 8 माह के ऊपर गर्भित पशु एवं 4 माह के नीचे के बच्चों को (बछिया/बछड़ा, पड़िया/पड़वा) को टीका नहीं लगाया जाना है। शेष समस्त पशुओं को लगाया जाना है। खुरपका-मुंहपका रोग एक विषाणु जनित/संक्रामक बीमारी है। इसमें पशुओं के खुर एवं मुँह में घाँव हो जाता है तथा पशु को खाने एवं चलने-फिरने में दिक्कत होती है। इसमें मृत्यु दर कम है परन्तु दुग्ध उत्पादन क्षमता काफी प्रभावित हो जाती है। रोग के रोकथाम हेतु टीकाकरण ही एक मात्र बचाव है।
कार्यक्रम के दौरान डा0 सुनील कुमार, डा0 धर्मेन्द्र सिंह, डा0 संजय पाण्डेय, डा0 पवन कुमार, डा0 अल्का मनीषा, डा0 बृजेश कुमार, डा0 स्वतंत्र कुमार एवं पशु प्रसार अधिकारी विजय सिंह, सुनील सिंह, सुनील यादव, अजय चर्तुवेदी, हनुमान प्रसाद शुक्ला, नरेन्द्र सिंह, मानवेन्द्र सिंह, राजकुमार, सुजान, सर्वेश मौर्य, महिमा श्रीवास्तव, मनीष कुमार सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News