#JaunpurNews : कुर्सी पर आराम करती मिलीं प्रधानाध्यापिका | #NayaSaveraNetwork

  • बीईओ ने प्रधानाध्यापिका से मांगा स्पष्टीकरण
  • हस्ताक्षर बनाकर विद्यालय से गायब मिले सहायक अध्यापक 

नया सवेरा नेटवर्क

धर्मापुर, जौनपुर। खण्ड शिक्षा अधिकारी धर्मापुर रमेश चंद पटेल ने सोमवार को धर्मापुर ब्लॉक क्षेत्र के 6 परिषदीय विद्यालयों का अचानक निरीक्षण किया। इस दौरान प्राथमिक विद्यालय कमरुद्दीनपुर की प्रभारी प्रधानाध्यापिका मुमताज अंजुम शिक्षण कार्य के समय दूसरे कक्ष में कुर्सी पर बैठकर आराम करती हुई पाई गई। उनका शिक्षक डायरी भी अभी तक नहीं बना हुआ मिला जिस पर बीईओ रमेश चंद पटेल ने कड़ी नाराजगी जताते हुए उक्त प्रधानाध्यापिका मुमताज अंजुम से स्पष्टीकरण मांगा। 

#JaunpurNews : कुर्सी पर आराम करती मिलीं प्रधानाध्यापिका | #NayaSaveraNetwork



पूर्व माध्यमिक विद्यालय कन्या नयनसंड में जब निरीक्षण करने के लिए पहुंचे तब विद्यालय के सहायक अध्यापक मनीष यादव हस्ताक्षर बनाकर गायब मिले। हालांकि कुछ ही देर बाद वह विद्यालय वापस आ गये। फिर भी उन पर लापरवाही बरतने पर उनसे स्पष्टीकरण देने के लिए निर्देश दिया गया। प्राथमिक विद्यालय नरेंद्रपुर, प्राथमिक विद्यालय तरसंड, प्राथमिक विद्यालय सराय ज्ञानचंद एवं प्राथमिक विद्यालय नयनसंड अनुसूचित बस्ती के निरीक्षण में बीईओ रमेश चंद पटेल ने सभी शिक्षकों को छात्र उपस्थिति बढ़ाने, शिक्षक डायरी बनाकर अपडेट रखने के लिए निर्देश दिया गया।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


*ADMISSION OPEN : KAMLA NEHRU ENGLISH SCHOOL | PLAY GROUP TO CLASS 8TH Karmahi ( Near Sevainala Bazar) Jaunpur | कमला नेहरू इंटर कॉलेज | प्रथम शाखा अकबरपुर-आदम (निकट शीतला चौकियां धाम) जौनपुर | द्वितीय शाखा कादीपुर-कोहड़ा (निकट जमीन पकड़ी) जौनपुर | तृतीय शाखा- करमहीं (निकट सेवईनाला बाजार) जौनपुर | Call us : 77558 17891, 9453725649, 9140723673, 9415896695 | #NayaSaveraNetwork*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें