#JaunpurNews : कुर्सी पर आराम करती मिलीं प्रधानाध्यापिका | #NayaSaveraNetwork
- बीईओ ने प्रधानाध्यापिका से मांगा स्पष्टीकरण
- हस्ताक्षर बनाकर विद्यालय से गायब मिले सहायक अध्यापक
नया सवेरा नेटवर्क
धर्मापुर, जौनपुर। खण्ड शिक्षा अधिकारी धर्मापुर रमेश चंद पटेल ने सोमवार को धर्मापुर ब्लॉक क्षेत्र के 6 परिषदीय विद्यालयों का अचानक निरीक्षण किया। इस दौरान प्राथमिक विद्यालय कमरुद्दीनपुर की प्रभारी प्रधानाध्यापिका मुमताज अंजुम शिक्षण कार्य के समय दूसरे कक्ष में कुर्सी पर बैठकर आराम करती हुई पाई गई। उनका शिक्षक डायरी भी अभी तक नहीं बना हुआ मिला जिस पर बीईओ रमेश चंद पटेल ने कड़ी नाराजगी जताते हुए उक्त प्रधानाध्यापिका मुमताज अंजुम से स्पष्टीकरण मांगा।
पूर्व माध्यमिक विद्यालय कन्या नयनसंड में जब निरीक्षण करने के लिए पहुंचे तब विद्यालय के सहायक अध्यापक मनीष यादव हस्ताक्षर बनाकर गायब मिले। हालांकि कुछ ही देर बाद वह विद्यालय वापस आ गये। फिर भी उन पर लापरवाही बरतने पर उनसे स्पष्टीकरण देने के लिए निर्देश दिया गया। प्राथमिक विद्यालय नरेंद्रपुर, प्राथमिक विद्यालय तरसंड, प्राथमिक विद्यालय सराय ज्ञानचंद एवं प्राथमिक विद्यालय नयनसंड अनुसूचित बस्ती के निरीक्षण में बीईओ रमेश चंद पटेल ने सभी शिक्षकों को छात्र उपस्थिति बढ़ाने, शिक्षक डायरी बनाकर अपडेट रखने के लिए निर्देश दिया गया।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News