#JaunpurNews : शिक्षकों के हुंकार से गूंजा कचहरी परिसर | #NayaSaveraNetwork
- डिजिटलाइजेशन के खिलाफ सीएम को ज्ञापन देने के बहाने दिखाई ताकत
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक, कर्मचारी संयुक्त मोर्चा उत्तर प्रदेश के बैनर तले जुटे सैकड़ों लोगों ने सोमवार को मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से दिया गया। संयुक्त मोर्चा के संयोजक द्वारा बताया गया कि हमारी मांग है कि सरकार बिना शर्त ऑनलाइन उपस्थिति आदेश को तत्काल प्रभाव से निरस्त करे, शिक्षक कर्मियों को 30 ईएल, हाफ डे सीएल एवं प्रतिकर अवकाश प्रदान किया जाए, समस्त शिक्षक कर्मचारी की पुरानी पेंशन बहाल की जाए, वर्षों से लंबित पदोन्नति प्रक्रिया पूर्ण किया जाए शिक्षामित्र अनुदेशक को नियमित किया जाए व उन्हें सम्मानजनक मानदेय दिया जाए परिषदीय शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से दूर रखा जाए। उपरोक्त मांगों के संदर्भ में शिक्षक संगठन लंबे समय से संघर्षरत हैं, लेकिन सरकार की हठधर्मिता व शिक्षकों के प्रति उसकी असंवेदनशीलता के कारण कोई भी निष्कर्ष नहीं निकलता देख संयुक्त मोर्चा ने इस बार आर-पार के संघर्ष का मन बना लिया है और यदि सरकार आज के ज्ञापन के पश्चात भी अपने आदेश को वापस नहीं लेती है तो तय कार्यक्रम के तहत आगामी 29 जुलाई को महानिदेशक स्कूली शिक्षा कार्यालय लखनऊ पर प्रदर्शन, घेराव किया जाएगा।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दोपहर के दो बजे के पश्चात शिक्षक शिक्षिकाएं कलेक्ट्रेट में इकट्ठा होने लगे, तीन बजते-बजते पूरा कलेक्ट्रेट परिसर हजारों शिक्षकों के हुजूम से खचाखच भर गया, पूरा कलेक्ट्रेट परिसर शिक्षकों के गगनभेदी नारों से गूंजने लगा, संयुक्त मोर्चा के बैनर तले भारी संख्या में हजारों हजार शिक्षकों के इकट्ठा होने से पूरे कलक्ट्रेट में चर्चा का विषय बना रहा।
इस अवसर पर संयुक्त मोर्चा के संयोजक प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह , पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डॉ अतुल प्रकाश यादव, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सुशील उपाध्याय, प्राथमिक शिक्षक संघ 1160 के जिलाध्यक्ष अनिल यादव, अटेवा के जिलाध्यक्ष चंदन सिंह, टीएसटीसी जिलाध्यक्ष अरविंद यादव,विशिष्ट बीटीसी वे.ए. के जिलाध्यक्ष राममूर्ति यादव, यूटा के जिलाध्यक्ष संजय सिंह, पी.एस.पी.एस.ए जौनपुर जिलाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह, उ प्र प्रा.शि.मि. संघ जनपद जौनपुर जिलाध्यक्ष संदीप यादव, शि.मि.वे. एसो. जौनपुर जिलाध्यक्ष राजेश यादव, कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष बेसिक शिक्षा वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश डॉ शैलेंद्र यादव, एआरपी संघ जिलाध्यक्ष अशोक राजभर, पू.मा. अनुदेशक संघ के जिलाध्यक्ष रविंद्र कुमार यादव, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष अर्चना सिंह, श्रीमती विजय लक्ष्मी यादव अध्यक्ष म.शि. संघ, सतीश पाठक, मनीष सोमवंशी, बिकास सिंह, हवलदार, इंदु प्रकाश यादव,नन्द लाल पुष्पक, भानु प्रताप राव, प्रेम नारायण चौरसिया, प्रवीण सिंह, संतोष बघेल, मनोज गुप्ता, सरोज सिंह, विशाल सिंह, राघवेंद्र सिंह, केके पांडे, प्रमोद शुक्ला, नूपुर श्रीवास्तव, आराधना चौहान, मीरा कनौजिया, टीएन यादव, सुभाष सरोज, संदीप चौधरी, जगदीश राज, आनंद यादव, यशवंत सिंह, प्रभाकर, उमानाथ यादव , मृत्युंजय सिंह शैलेश चतुर्वेदी, अतुल सिंह, मनोज सिंह, शैलेश सिंह सहित संयुक्त मोर्चे में सम्मिलित सभी संगठनों के सदस्य उपस्थित रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News