#JaunpurNews : डीआईओएस कार्यालय का सीडीओ ने किया औचक निरीक्षण, 6 का रोका वेतन | #NayaSaveraNetwork
- डीआईओएस नहीं थे उपस्थित, छह कर्मचारियों का रोका गया वेतन
- वरिष्ठ सहायक का पूरा माह का रोका गया वेतन
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय जिला विद्यालय निरीक्षक उपस्थित नहीं थे। 3 मृतक आश्रितों की पत्रावली माह फरवरी, 2024 के बाद बिना किसी कार्रवाई के रखी हुई पाई गई। संबंधित पटल सहायक राजेश गुप्ता का पत्रावली के नियमानुसार निस्तारण होने तक इनका वेतन अवरूद्ध करने का निर्देश जिला विद्यालय निरीक्षक को दिया गया तथा उन्हें यह भी सचेत किया गया कि वे स्वयं समस्त पटलों का निरीक्षण कर सेवा संबंधी अन्य लंबित प्रकरणों का निस्तारण सुनिश्चित करें एवं निरीक्षण आख्या प्रेषित करें।
उपस्थिति पंजिका के अवलोकन में लेखाकार आरिफ हसन, वरिष्ठ सहायक सुरेंद्र कुमार मौर्या, वरिष्ठ सहायक श्रीमती निर्मला, कनिष्ठ सहायक श्रुति श्रीवास्तव एवं परिचारक नरेन्द्र कुमार अनुपस्थित पाये गये, जिनका 15 जुलाई 2024 का वेतन अवरूद्ध कर स्पष्टीकरण प्राप्त करने के लिए निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त वरिष्ठ सहायक संजय कुमार उपस्थिति पंजिका पर हस्ताक्षर करने के उपरान्त कार्यालय से गायब रहे। इनका पूरे माह का वेतन बाधित करते हुए स्पष्टीकरण देने हेतु निर्देशित किया गया।
इस दौरान कार्यालय परिसर एवं कार्यालय के अंदर कमरों में पर्याप्त गंदगी दिवालों पर पान थूका हुआ पाया गया। कार्यालय कक्ष में फाइलें बेतरतीब ढंग से कपड़े में बांध कर आलमारियों के ऊपर एवं अगल-बगल में अव्यस्थित रूप से रखी गई थी, जिस पर काफी गंदगी व धूल जमा थी। कार्यालय के महिला शौचालय में गंदगी थी तथा उसी में पत्रावलियां भी रखी पायी गयी, जिसके लिए संबंधित पटल सहायक को एवं उपस्थित लेखाधिकारी को पत्रावलियां स्टोर में संरक्षित करने के निर्देश दिये गये।
निरीक्षण के समय शिक्षक संघ के पदाधिकारी भी उपस्थित थे, जिनसे मुख्य विकास अधिकारी द्वारा संवाद करके शिक्षकों के लंबित प्रकरण एवं समस्याओं के संबंध में चर्चा की गई। वार्ता के उपरान्त जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि शिक्षक संघ के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं का निदान करते हुए अपनी आख्या प्रेषित करें। मुख्यमंत्री के निर्देश के अनुपालन में उच्चाधिकारियों द्वारा समय-समय पर विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया जायेगा तथा कमियां परिलक्षित पाये जाने पर उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए संबंधित के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News