#JaunpurNews : पत्रकार आशुतोष हत्याकांड की सीबीआई जांच हो | #NayaSaveraNetwork
- सद्भावना पुल से निकला मौन जुलूस
- कलेक्ट्रेट में जिला प्रशासन को सौंपा गया ज्ञापन
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव हत्याकांड की सीबीआई जांच कराने की मांगों को लेकर नगर की सड़कों पर भारी जनसैलाब उमड़ पड़ा। केरारवीर मंदिर से निकला मौन जुलूस में सभी वर्गों से जुड़े भारी संख्या में महिलाएं, पुरुष और युवा हाथों में बैनर, पोस्टर लेकर सदभावना पुल, जोगियापुर, शेखपुर होते हुए कलेक्ट्रेट पहुँचकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। जुलूस में शामिल लोगों ने कहा कि बीते 13 मई को दिनदहाड़े इमरानगंज बाजार में पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव को गोलियां से भून दिया गया। दो माह में पुलिस ने शूटर को एनकाउंटर मार दिया तथा दो छोटे प्यादों को जेल भेज दिया लेकिन मुख्य साजिशकर्ताओं को पुलिस बचा रही है। साथ ही भूमाफियाओं को खुला संरक्षण देने वाले लेखपाल, राजस्वकर्मी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई।
आशुतोष के भाई संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि मेरे भाई की हत्या हुए दो महीने बीत जाने के बाद भी नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी न होने व षडयंत्रकाारियों तक पुलिस का न पहुँचना इस संदेह को बल देता दिख रहा है कि पुलिस निष्पक्ष जांच करने से कतरा रही है और मुख्य अभियुक्त नासिर जमाल और आदि को संरक्षण प्रदान कर रही है। यह किसी एक पत्रकार की हत्या नहीं बल्कि भूमाफियाओं एवं गौरक्षा करने वाले हिन्दुवादी विचारधारा रखने वाले लोगों को यह दिखाना कि अगर भूमाफियाओं, एवं गौतस्करों को रोकने का प्रयास होगा तो उसकी हत्या इसी तरह बीच बाजार में दिन दहाड़े दुस्साहसिक तरीके से कर दी जाएगी। इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष विमल सिंह ने पत्रकार की हत्या तथा उससे जुड़े सभी मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग किया, उन्होंने यह भी चेतावनी दिया कि जल्द ही मांगें पूरी नहीं हुई तो इससे भी बड़ा आंदोलन किया जायेगा। इस मौके पर कर्मचारी नेता शिवमोहन श्रीवास्तव, पत्रकार संजय अस्थाना समेत कई लोग मौजूद रहे।
- सबरहद के लेखपाल को एसडीएम ने किया निलंबित
- पत्रकार आशुतोष प्रकरण को लेकर हुई कार्रवाई
जौनपुर। उप जिलाधिकारी शाहगंज ने बताया कि ग्राम सबरहद परगना अंगुली, तहसील शाहगंज के लेखपाल के पद के कार्य अवधि में लेखपाल विकास सिंह के विरूद्ध उक्त ग्राम के गाटा संख्या 1037 पुराना गाटा संख्या 1866, जो पोखरी के रूप में दर्ज है, को विनिमय आवंटन प्रस्ताव में गाटा संख्या 1866 पोखरी को छुपाने एवं सोशल मीडिया के माध्यम से मृतक आशुतोष श्रीवास्तव के 18 फरवरी 2023 में प्रसारित गाटा संख्या 1816 व 1037 की शिकायत करने पर लेखपाल द्वारा कोई कार्यवाही न करने तथा उक्त ग्राम के चूना भट्ठी के रूप में दर्ज जमीन पर भू-माफियाओं द्वारा कब्जा करने सम्बन्धी शिकायत पर कार्रवाई न करने आदि आरोप के बावत प्रकरण में विभागीय कार्रवाई करते हुए एक आरोप पत्र जारी किया गया, जिसकी प्रति विकास सिंह लेखपाल ने 15 जून 2024 को प्राप्त किया और आरोप पत्र का जवाब श्री सिंह ने 6 जुलाई 2024 को प्रस्तुत किया।
प्रथम दृष्टया विकास सिंह लेखपाल का जबाब संतोषजनक नहीं पाया गया। प्रकरण गम्भीर प्रकृति के होने और उक्त लेखपाल के कार्य प्रणाली से राजस्व प्रशासन तहसील शाहगंज की छवि आम जनमानस में धूमिल होने तथा ग्राम सबरहद में असन्तोष एवं क्षोभ व्याप्त है। श्री सिंह के द्वारा शासकीय कार्यों में घोर शिथिलता बरती गयी, जिसके कारण ग्राम सबरहद में लोक शान्ति भंग हुई है। आरोप की गम्भीरता को देखते हुए विकास सिंह लेखपाल को तात्कालिक प्रभाव से निलम्बित किया कर दिया है।
विज्ञापन |
![]() |
विज्ञापन |
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News