#JaunpurNews : 'संयुक्त मोर्चा' के बैनर तले एकजुट हुए शिक्षक | #NayaSaveraNetwork

  • नवदुर्गा मंदिर पर शिक्षक संगठनों की हुई बैठक

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। जनपद के सभी शिक्षक संगठनों की संयुक्त बैठक नवदुर्गा मन्दिर सद्भावना पुल पर हुई। बैठक में प्रांतीय नेतृत्व के निर्देशानुसार सर्वसम्मति से शिक्षक शिक्षामित्र अनुदेशक कर्मचारी संयुक्त मोर्चा उ.प्र. जौनपुर इकाई का गठन हुआ। बैठक में सभी संगठन के जनपदीय अध्यक्ष, महामंत्रीगण ने प्रतिभाग किया जो संयुक्त मोर्चा में प्रदेश स्तर में सम्मिलित हैं। बैठक को सभी शिक्षक संगठनों के अध्यक्ष, मंत्री ने संबोधित किया और प्रांतीय नेतृत्व द्वारा प्रदेश के लाखों-लाख शिक्षक कर्मचारियों के भावनाओं का सम्मान करते हुए संघर्ष के इस बेला पर 'संयुक्त मोर्चा' के बैनर तले एकजुट होने के निर्णय की सराहना की।

#JaunpurNews : 'संयुक्त मोर्चा' के बैनर तले एकजुट हुए शिक्षक | #NayaSaveraNetwork



बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रांतीय नेतृत्व के दिशानिर्देश के क्रम में ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में चल रहे आंदोलन के क्रम में संयुक्त मोर्चा जनपदीय इकाई आगामी 15 जुलाई सोमवार को अपराह्न 3 बजे मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन डीएम के माध्यम से देगा। गौरतलब हो कि 8 जुलाई से शासन द्वारा परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों के लिए ऑनलाइन उपस्थिति अनिवार्य किए जाने को लेकर शिक्षक संघ आंदोलनरत हैं। इसी क्रम में आंदोलन को और भी धार देने के लिए एवं शासन प्रशासन से आर-पार की लड़ाई लड़ने के लिए प्रदेश के शिक्षक-शिक्षामित्र अनुदेशक एवं कर्मचारी संगठनों ने आपस में मिलकर शिक्षक-शिक्षामित्र अनुदेशक कर्मचारी संयुक्त मोर्चा उत्तर प्रदेश के नाम से एक बैनर के तले संघर्ष करने का ऐलान किया है। संयुक्त मोर्चा ने प्रांतीय स्तर पर सरकार से ऑनलाइन उपस्थिति आदेश को तत्काल निरस्त करने, परिषदीय शिक्षणेत्तर कर्मियों को 30 ईएल, हाफ डे सीएल एवं प्रतिकर अवकाश प्रदान की जाए, समस्त शिक्षक कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल की जाए, वर्षों से लंबित पदोन्नति प्रक्रिया पूर्ण किया जाए, शिक्षा मित्र, अनुदेशकों को नियमित किया जाए व सम्मानजनक मानदेय दिया जाए, परिषदीय शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्य से दूर रखा जाए। इस अवसर पर सभी संगठनों के जनपदीय जिलाध्यक्ष व जिला मंत्री उपस्थित रहे।

*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें