#JaunpurNews : डिजिटल अटेंडेंस के विरोध में शिक्षकों ने भरी हुंकार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
केराकत, जौनपुर। क्षेत्र के छितौना प्राथमिक विद्यालय परिसर में शनिवार की दोपहर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा एक आवश्यक बैठक कर डिजिटल अटेंडेंस को लेकर चर्चा की गई। चर्चा के दौरान आगामी 15 जुलाई को जिला मुख्यालय पर भारी संख्या में पहुंच मुख्यमंत्री को संबोधित पत्रक देने की रणनीति बनाई गई। बैठक में ब्लॉक के तमाम शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक उपस्थित रहे। इस दौरान बैठक में संगठन के विस्तार के क्रम में रागिनी देवी को महिला प्रकोष्ठ का ब्लॉक अध्यक्ष चुना गया साथ ही साथ जितेंद्र कुमार यादव को ब्लॉक कोषाध्यक्ष व बृजेश कुमार गौतम को ब्लॉक मीडिया प्रभारी आईटी सेल की जिम्मेदारी दी गई सभी निर्वाचित पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में आए हुए सभी आगंतुकों का ब्लॉक अध्यक्ष शिव बचन यादव ने सम्मानित कर आभार जताया।