#JaunpurNews : दो पक्षों में हुये विवाद को जफराबाद पुलिस ने लिया संज्ञान | #NayaSaveraNetwork
- दोनों तरफ से आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर किया चालान
इजहार हुसैन @ नया सवेरा
जफराबाद, जौनपुर। स्थानीय प्रभारी निरीक्षक के मार्गदर्शन में पुलिस टीम को अपने क्षेत्र में भ्रमण के दौरान जानकारी प्राप्त हुई कि जमैथा में जमीनी विनाद व रास्ते के विवाद को लेकर प्रथम पक्ष के जनार्दन पुत्र शिव प्रसाद आदि व द्वितीय पक्ष के रामसेवक निषाद पुत्र स्व0 भुलई निषाद आदि आपस में वाद-विवाद व मरने व मारने पर उतारू हो रहे थे। उभय पक्षों को काफी समझाने-बुझाने का प्रयास किया गया किन्तु मानने को तैयार नहीं हुए। कोई अन्य विकल्प न पाकर संज्ञेय अपराध के निवारण हेतु अभियुक्तगण उपरोक्त को गिरफ्तार कर चालान अन्तर्गत धारा 170, 126, 135 बीएनएसएस में किया गया।
पकड़े गये लोगों में एक पक्ष के जनार्दन पुत्र शिव प्रसाद औसत, धीरज निषाद पुत्र जवाहर लाल, रामसेवक निषाद पुत्र स्व0 भुलई निषाद, अमित निषाद पुत्र रामसेवक निषाद, सुमित निषाद पुत्र रामसेवक निषाद निवासीगण जमैथा थाना जफऱाबाद एवं दूसरे पक्ष के कलीम पुत्र समीउल्लाह निवासी इमलो थाना जफराबाद हैं। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 ईश्वरचन्द्र त्रिपाठी, उ0नि0 श्रीप्रकाश यादव, हे0का0 गिरीश चन्द्र यादव, हे0का0 शिवमंगल यादव एवं हे0का0 काशीनाथ यादव शामिल रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News