#JaunpurNews : भूमि विवाद में दो पक्षों में हुई मारपीट में दो घायल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
धर्मापुर, जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के समोधीपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई जिसमे दो घायल हो गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के समोधीपुर गांव के अरुण चौहान व फिरारी राम में लगभग एक वर्ष में पुराना जमीनी विवाद चल रहा है। इसी भूमि विवाद को लेकर गुरुवार को दोपहर में दोनों पक्षों में झड़प हो गई। झड़प के दौरान ही लाठी—डंडे चल गए। इस मारपीट में एक पक्ष से फिरारी राम (45) व दूसरे से अरुण चौहान (35) घायल हो गए। घटना के बाद सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच गयी। पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। इसके पहले भी इन दोनों पक्षों में एक बार मारपीट हो चुकी है। घटना के बारे में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष राजाराम द्विवेदी ने बताया कि मामले की जानकारी उन्हें अभी नहीं है और न ही अभी किसी पक्ष ने तहरीर दिया है। तहरीर मिलने पर जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।
![]() |
Ad |
विज्ञापन |