#JaunpurNews : संचारी रोग नियंत्रण, दस्तक अभियान के तहत निकली रैली | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अजय सिंह ने रैली को किया रवाना
खेतासराय जौनपुर। संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान की सोमवार से शुरुआत हो गई। पहले दिन नगर में रैली निकालकर अभियान के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। इस दौरान लोगों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। पीएचसी सोंधी से ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अजय सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। खुटहन मार्ग, चौराहा होते हुए पुनः रैली सोंधी ब्लाक कार्यालय पहुंचकर संपन्न हुआ। रैली में शामिल कर्मचारी हाथों में कचरा-कचरे दानी में, सोएं मच्छरदानी। जीवन को नव मोड़ दो, गंदगी करना छोड़ दो। जल-जमाव होगा जहां, मच्छर पैदा होंगे वहां। दूर होगा मलेरिया डेंगू रोग, अगर मिलें सबका सहयोग जैसे स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर चल रहे थे। समापन पर बीडीओ जितेन्द्र प्रताप सिंह ने 30 जुलाई तक चलने वाले गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। इस दौरान डा. सुधारक सिंह चौहान, डा. फैजान अंसारी, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अजय कुमार सिंह, अरुण कुमार उपाध्याय, बीएमसी अवधेश कुमार तिवारी, प्रतिरक्षण अधिकारी राहुल कुमार, बीपीएम सुजीत कुमार मौर्य, बीसीपीएम अशोक कुमार कुशवाहा, शैलेश कुमार उपस्थित रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News