#JaunpurNews : प्वाइंट फेल होने से पटना कोटा जौनपुर जंक्शन पर घंटो खड़ी रही | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर।  पटना से कोटा जाने वाली 13237  पटना कोटा एक्सप्रेस जौनपुर में अपने निर्धारित समय शाम 5:30 से डेढ़ घंटा विलंब से लगभग 7 बजे शाम में आने के बाद महंगावा स्थित प्वाइंट के फेल हो जाने के कारण 2 घंटा से अधिक समय खड़ी होने के बाद 9:15 के बाद गाड़ी को रवाना किया गया।
वहीं  प्वाइंट फेल होने से 14853 वाराणसी से जोधपुर जाने वाली मरुधर एक्सप्रेस  जफराबाद में रोक दी गई थी। जो कि  ढाई घंटा बाद ही जफराबाद से जौनपुर के लिए  छोड़ी गई। जिससे ट्रेन में बैठे यात्री हलकान , एवं गर्मी व भूख से बेहाल परेशान  रहे।


नया सबेरा का चैनल JOIN करें