#JaunpurNews : बाइक सवार बदमाशों ने महिलाओं के आभूषण लूटे | #NayaSaveraNetwork
- बारात से वापस लौटते समय वारदात को दिया अंजाम
- एसपी ने शीघ्र गिरफ्तारी का दिया निर्देश
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। बक्शा थाना क्षेत्र के चकमिर्जापुर गांव के पास प्रयागराज मार्ग पर शुक्रवार की रात्रि एक बजे वाराणसी-लखनऊ राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर चढ़ने के दौरान बारात से लौट रही इनोवा कार में बैठी महिलाओं से बाइक सवार बदमाशों ने असलहे के बल पर आभूषण व कुछ नगदी लूट फरार हो गए। पीड़ित पक्ष ने रात्रि में ही घटना की जानकारी पुलिस को दी। दोपहर में थाने पहुंचे पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा ने घटना की जानकारी लेने के बाद मातहतों को आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया। थाना क्षेत्र के धनियामऊ निवासी कैप्टन राजबली मिश्र के पुत्र सौरभ कुमार मिश्र की शादी मछलीशहर थाना क्षेत्र के कोहड़ा बड़ेरी निवासी कमलेश तिवारी की पुत्री प्रज्ञा के साथ तय थी। बारात शाम को रवाना हुई तो एक अर्टिगा कार व इनोवा कार में घर की महिलाएं भी बारात में शामिल होने पहुंची। द्वारचार एवं जयमाल पश्चात खाना खाकर दोनों वाहनों में सवार महिलाएं घर के लिए रवाना हुईं। दोनों वाहनों के चालक मछलीशहर से जौनपुर होते हुए फतेहगंज के आगे चकमिर्जापुर गांव पार कर वाराणसी-लखनऊ हाइवे पर दाहिने चढ़ने के बजाय इनोवा कार बाएं की तरफ मुड़ गई जबकि अर्टिका दाहिने मुड़कर हाइवे पर चढ़ गई। इनोवा कार आगे रास्ता कच्चा पाकर पीछे से कार चालक बैक करने लगा। उसी दौरान पीछे से पहुंचे एक बाइक पर सवार 3 बदमाशों ने कार को असलहे के बल पर रोक लिया। बताते हैं कि कार में सवार एक बालक की कनपटी पर बदमाशों ने असलहा सटा दिया। भयभीत महिलाओं ने गले में पहनी हार, चेन, झुमका, अंगूठी व कार में सवार युवक की जेब से करीब 6 हजार रुपया छीनकर फरार हो गए। करीब 5 लाख से अधिक के आभूषण बदमाशों के हाथ लगे। पीड़ित लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने सुबह मुकदमा दर्ज कर लिया। सूचना पर सीओ सदर परमानंद कुशवाहा थाने पर पहुंचे। दोपहर को पुलिस अधीक्षक डॉ. अजयपाल शर्मा ने भी चालक व परिजनों से घटना की जानकारी ली। मातहतों को आवश्यक निर्देश दिया।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News