#JaunpurNews : रास्ते में पानी बहने को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट | #NayaSaveraNetwork
- दो घायल, केस दर्ज
बिपिन सैनी @ नया सवेरा
जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के पचहटिया में पानी बहने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई जिसमें दो लोग घायल हो गई। पुलिस के मुताबिक लाइन बाजार थाना क्षेत्र के पचहटिया में एक स्थान पर पानी बह रहा था जिसकी वजह से जल जमाव हो गया था जिसको लेकर सोमवार को सुबह लगभग साढ़े 11 बजे पंकज निषाद जो कि आजमगढ़ जनपद का मूल निवासी है। पचहटिया में किराए पर कमरा लेकर रहता है एवं लक्ष्मण यादव निवासी पचहटिया में कहासुनी होते-होते मारपीट हो गई, इस मारपीट की घटना में पंकज निषाद (32) लक्ष्मण यादव (30) घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर शांत कराया। तथा प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। इस मामले में पूछे जाने पर थाना प्रभारी लाइन बाजार किशोर कुमार चौबे ने बताया कि दोनों पक्षों के द्वारा तहरीर प्राप्त हुई है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News