#AzamgarhNews : लालच के चक्कर में लोग हो रहे ठगी का शिकार : ओपी जायसवाल | #NayaSaveraNetwork
- अनजान फोन, मैसेज, व्हाट्सएप कॉल से रहें दूर
- स्कूल प्रशासन ने साइबर सेल के ओपी जायसवाल को किया सम्मानित
नया सवेरा नेटवर्क
आजमगढ़। जीडी ग्लोबल स्कूल में साइबर जागरूकता अभियान के तहत एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर साइबर सेल के विशेषज्ञ ओमप्रकाश जायसवाल ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में युवाओं में जल्दी पैसा कमाने के लालच उन्हें किसी न किसी संकट में डाल दे रही है जिससे वो कमाने की बजाय लाखों रुपए गवां दे रहे हैं। ऐसे लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। ऑनलाइन् ट्रेडिंग के बारे में विद्यार्थियों को जागरूक करते हुए कहा कि यह एक बहुत बड़ा स्कैम है। कलर ट्रेडिंग के नाम हर एज ग्रुप के लोगों को फंसाया जा रहा है, जिसमें बच्चे भी शामिल हैं। कलर ट्रेडिंग का एल्गोरिदम ही ऐसा है कि शुरूआत में कम पैसे इन्वेस्ट करने पर पैसे बढ़ाता है तथा बाद में ज्यादा इन्वेस्ट कराकर लोगों के पैसे लूट लिए जा रहे हैं, इसलिए इस प्रकार की ट्रेडिंग से संबंधित व्हाट्सऐप, टेलिग्राम, इंस्टाग्राम आदि के चैनलों, ग्रुपों से न जुड़े तथा अपने जानने वालों को भी जागरूक करें।
उन्होंने बच्चों से अपील की कि कोई भी बैंक अधिकारी फोन पर कभी भी एटीएम, खाते व क्रेडिट कार्ड से संबंधित जानकारी नहीं मांगता, इसलिए कभी भी फोन काल पर बैंक से संबंधित जानकारी शेयर न करें। क्यूआर कोड पैसा देने के लिए होता है क्यूआर कोड स्कैन करने पर पैसा कभी भी नहीं मिलता। किसी भी कंपनी का कस्टमर केयर नंबर इंटरनेट सर्च इंजन (जैसे गूगल) पर सर्च न करें बल्कि उसकी आधिकारिक वेबसाइट से ही लें, क्योंकि साइबर ठगों ने अपने मोबाइल फोन नंबरों को विभिन्न आनलाइन कंपनियों के कस्टमर केयर के नाम से गूगल पर अपडेट कर रखा है। किसी भी प्रकार का साइबर क्राइम होने पर तत्काल टोल फ्री नम्बर-1930 या वेबसाइट-www.cybercrime.gov.in पर रिपोर्ट करें। अंत में विद्यालय परिवार की तरफ से साइबर क्राइम विशेष ओमप्रकाश जायसवाल को सम्मानित किया गया।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News