#JaunpurNews : जौनपुर शहरवासियों की आवागमन में असुविधा पर भड़के डीएम | #NayaSaveraNetwork

  • अमृत कार्यक्रम के अंतर्गत सीवरेज योजना की हुई समीक्षा
  • कार्योत्तर सुधार न होने पर फर्म को ब्लैक लिस्टेड करें EO

नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़ द्वारा अमृत कार्यक्रम के अंतर्गत जौनपुर शहर के लिए निर्माणाधीन सीवरेज योजना की समीक्षा बैठक मीटिंग हॉल में उ.प्र. जल निगम (नगरीय) के अधिकारियों तथा कार्यकारी फर्म मैसर्स टेक्नोक्राफ्ट कंस्ट्रक्शन, प्रा.लि., नोएडा (उ.प्र.) के प्रतिनिधियों के साथ की गई। समीक्षा बैठक में परियोजना की धीमी प्रगति पर एवं अन्य खोदी गई सड़कों के समयान्तर्गत मोटरेबल व स्थायी पुनर्स्थापन न किये जाने से जनमानस को आवागमन में हो रही असुविधा पर कार्यकारी फर्म मैसर्स टेक्नोक्राफ्ट कंस्ट्रक्शन, प्रा.लि., नोएडा (उ.प्र.) के प्रोजेक्ट मैनेजर अर्पित सिंघल को कड़े निर्देश दिये गये कि मैनपावर व टी. एण्ड पी. बढ़ाते हुये प्रत्येक दशा में कार्यों को निर्धारित समय में पूर्ण करायें तथा जिन रोडों को खोदकर सीवर बिछाया जाये उन्हें तत्काल मोटरेबल किया जाये एवं निर्धारित समयावधि में स्थायी पुनर्स्थापन का भी कार्य पूर्ण कराया जाये, जिससे जनता के आवागमन में कोई भी असुविधा न हो।

#JaunpurNews : जौनपुर शहरवासियों की आवागमन में असुविधा पर भड़के डीएम | #NayaSaveraNetwork


  • बारम्बार हो रही खुदाई से बचें
डीएम ने कहा कि कार्यों की माइक्रोप्लानिंग इस प्रकार निर्धारित किया जाय कि सीवरेज कार्यों से आच्छादित होने वाले क्षेत्रों को छोटे-छोटे पॉकेट में बांटते हुये सीवरेज सम्बन्धी समस्त गतिविधियों एक साथ क्रियान्वित किया जाय, जिससे बारम्बार हो रही खुदाई से जनमानस को हो रही असुविधा से बचा जा सके। जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अभियन्ता को निर्देश दिया गया कि निरन्तर समीक्षा क्रम में कार्योत्तर सुधार न होने के कारण फर्म को ब्लैक लिस्टेड/डिबार किये जाने हेतु नोटिस निर्गत करते हुए कार्रवाई की जाय। कार्यस्थल पर सुरक्षा मानकों का पूर्णरूप से अनुपालन कराते हुये ही कार्य कराया जाये, जिससे भविष्य में किसी भी दुर्घटना की स्थिति से बचा जा सके। इस दौरान सचिन सिंह, अधिशासी अभियन्ता व जूनियर इंजीनियर, निर्माण खण्ड, उ.प्र. जल निगम (नगरीय), जौनपुर व डीपीएम उपस्थित रहे।

*प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2024-25 | निर्मला देवी फार्मेसी कॉलेज (AICTE, UPBTE & PCI Approved) | Mob:- 8948273993, 9415234998 | कोर्स - B. Pharma (Allopath), D. Pharma (Allopath) | द्विवर्षीय पाठ्यक्रम योग्यता, योग्यता - इण्टर (बायो/मैथ) And प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2024-25 | निर्मला देवी पॉलिटेक्निक कॉलेज | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उप्र | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● सिविल इंजीनियरिंग | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग ऑटो मोबाइल | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग प्रोडक्शन | ITI अथवा 12 पास विद्यार्थी सीधे | द्वितीय वर्ष में प्रवेश प्राप्त करें। मो. 842397192, 9839449646 | छात्राओं की फीस रु. 20,000 प्रतिवर्ष | #NayaSaveraNetwork*
Ad

*ADMISSION OPEN | S S PUBLIC SCHOOL | A Co-Educational School, Affiliated to CBSE New Delhi for Senior Secondary Education (10+2) | Affiliation No.: 2132085 | You Give Us Raw We Will transform them as..! AN EXPERT | 7380691111, 9453567111 | SIDDIQPUR, JAUNPUR-222003 | Follow us on: https://www.facebook.com/sspublicjnp@sspinp | https://instagram.com/sspublicschool_jnp | Website: www.sspublicschoolinp.com | #NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें