#JaunpurNews : काशी एक्सप्रेस में गर्भवती महिला ने दिया बच्ची को जन्म | #NayaSaveraNetwork
- ट्रेन में नहीं मिला मदद
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। लोकमान्य तिलक टर्मिनल (मुंबई) से चलकर गोरखपुर जाने वाली 15017 काशी एक्सप्रेस में सोमवार को यात्रा के दौरान एक गर्भवती महिला यात्री ने वाराणसी कैंट पर गाड़ी पहुंचने के समय बच्ची को जन्म दिया। बिना चिकित्सक के ही बोगी में प्रसव की प्रक्रिया पूरी हुई। वाराणसी जंक्शन कैंट स्टेशन पर स्वास्थ्य कर्मियों के आने व व्हील चेयर लाने के पहले ही ट्रेन चल चुकी थी। प्रसव के उपरांत उपचार के लिए जौनपुर स्टेशन पर जच्चा-बच्चा को उतार लिया गया।
जानकारी के अनुसार नीतू कन्नौजिया मुंबई से ट्रेन के बी-7 बोगी के बर्थ संख्या-72 पर यात्रा कर रही थी। साथ में पति भी मौजूद थे, महिला को खलीलाबाद स्थित मायके जाना था। कैंट स्टेशन पहुंचने से पूर्व नीतू को तेज़ प्रसव पीड़ा हुई। अपराह्न तीन बजे 139 हेल्पलाइन नंबर से संपर्क किया। इधर कैंट स्टेशन पर स्थानीय स्वास्थ केंद्र की टीम व्हील चेयर और स्ट्रेचर में ही उलझी रही। तब तक ट्रेन आकर यहां निश्चित ठहराव लेकर प्रस्थान कर गई। आउटर में पहुंचते ही नीतू ने बच्ची को जन्म दे दिया। बोगी में बैठी महिलाओं की मदद से प्रसव कराया गया।
इस पर रेलवे स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए यात्री आरिफ अंसारी ने इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर इसकी शिकायत की। प्रकरण संज्ञान में आने के बाद रेलवे कंट्रोल ने रुनिंग स्टॉफ को मौके पर भेजा। सहायक लोको पायलट हेमंत ने महिला का कुशलक्षेम लिया। इधर, जौनपुर स्टेशन पर पहले से मौजूद एंबुलेंस की मदद से जच्चा बच्चा का नजदीकी अस्पताल में उपचार कराया गया।
![]() |
Ad |
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News