#JaunpurNews : काशी एक्सप्रेस में गर्भवती महिला ने दिया बच्ची को जन्म | #NayaSaveraNetwork

  • ट्रेन में नहीं मिला मदद

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। लोकमान्य तिलक टर्मिनल (मुंबई) से चलकर गोरखपुर जाने वाली 15017 काशी एक्सप्रेस में सोमवार को यात्रा के दौरान एक गर्भवती महिला यात्री ने वाराणसी कैंट पर गाड़ी पहुंचने के समय बच्ची को जन्म दिया। बिना चिकित्सक के ही बोगी में प्रसव की प्रक्रिया पूरी हुई। वाराणसी जंक्शन कैंट स्टेशन पर स्वास्थ्य कर्मियों के आने व व्हील चेयर लाने के पहले ही ट्रेन चल चुकी थी। प्रसव के उपरांत उपचार के लिए जौनपुर स्टेशन पर जच्चा-बच्चा को उतार लिया गया। 

जानकारी के अनुसार नीतू कन्नौजिया मुंबई से ट्रेन के बी-7 बोगी के बर्थ संख्या-72 पर यात्रा कर रही थी। साथ में पति भी मौजूद थे, महिला को खलीलाबाद स्थित मायके जाना था। कैंट स्टेशन पहुंचने से पूर्व नीतू को तेज़ प्रसव पीड़ा हुई। अपराह्न तीन बजे 139 हेल्पलाइन नंबर से संपर्क किया। इधर कैंट स्टेशन पर स्थानीय स्वास्थ केंद्र की टीम व्हील चेयर और स्ट्रेचर में ही उलझी रही। तब तक ट्रेन आकर यहां निश्चित ठहराव लेकर प्रस्थान कर गई। आउटर में पहुंचते ही नीतू ने बच्ची को जन्म दे दिया। बोगी में बैठी महिलाओं की मदद से प्रसव कराया गया। 
इस पर रेलवे स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए यात्री आरिफ अंसारी ने इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर इसकी शिकायत की। प्रकरण संज्ञान में आने के बाद रेलवे कंट्रोल ने रुनिंग स्टॉफ को मौके पर भेजा। सहायक लोको पायलट हेमंत ने महिला का कुशलक्षेम लिया। इधर, जौनपुर स्टेशन पर पहले से मौजूद एंबुलेंस की मदद से जच्चा बच्चा का नजदीकी अस्पताल में उपचार कराया गया।

#JaunpurNews : काशी एक्सप्रेस में गर्भवती महिला ने दिया बच्ची को जन्म | #NayaSaveraNetwork
*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 10 ​हजार तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790 | Naya Savera Network*
Ad


*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें