#JaunpurNews : सुबह के समय लोहिया पार्क में लग रहे शुल्क पर आपत्ति | #NayaSaveraNetwork
- योग और मार्निंग वाक करने वालों ने उद्यान अधिकारी से मिलकर रखी अपनी बात
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। लोहिया पर्यावरणीय उद्यान पार्क पॉलिटेक्निक चौराहा के प्रबंधन और रख रखाव के लिए बीते 2 जुलाई को उद्यान विकास समिति की बैठक मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में विकास भवन परिसर में हुई थी। बैठक में निर्णय लिया गया था कि पार्क में सुबह-शाम महिला, पुरूष, प्रवेश शुल्क दर 5 रुपए प्रतिदिन और एक माह के लिए 100 रुपए, छः माह के लिए 500 रुपए और वार्षिक 1000 रुपए लिया जाएगा। इसके साथ ही पार्क में फिल्म, एलबम की शूटिंग पर 5 हजार की धनराशि जमा करना अनिवार्य होगा। इस प्रस्ताव के दो दिन बाद यानि गुरुवार को सुबह पार्क में योग करने और मार्निंग वॉक करने आने वाले महिला पुरुषों ने सुबह के समय लगाए जा रहे शुल्क पर आपत्ति जताई।
गुरुवार को सुबह लगभग 6 बजे ही महिला और पुरुषों की एक टोली पार्क में बने जिला उद्यान अधिकारी डॉ. सीमा सिंह राणा के आवास पर उनसे मिलकर अपनी बात कही। लोगों का कहना है कि पार्क में सुबह लोग अपने स्वास्थ्य के लिए योग और मार्निंग वाक करने आते हैं, इसलिए उनसे किसी प्रकार का शुल्क न लिया जाय बल्कि शाम को आने पर शुल्क लेने पर उन्हें कोई आपत्ति नहीं है। जब जिला उद्यान अधिकारी ने कहा कि 5 रुपए के शुल्क देने के लिए सभी सक्षम हैं तो लोगों ने कहा कि सक्षम, अक्षम की बात नहीं है। सुबह-सुबह यहां पर लोग मनोरंजन के लिए नहीं आते और इस वजह से उनसे किसी प्रकार का शुल्क न लिया जाए। शाम के शिफ्ट में अगर उनसे 10 रुपए भी लिया जाएगा तो वह देने को तैयार हैं लेकिन सुबह के समय वह किसी भी प्रकार का शुल्क देने को तैयार नहीं है। इस पर उद्यान अधिकारी ने कहा कि सरकार की तरफ से पार्क की देख-रेख के लिए कोई बजट नहीं आता है। यहां से जो आय अर्जित किया जाएगा उसी से पार्क की साफ-सफाई, पार्क की रखवाली की जाएगी। इसमें बहुत खर्च होता है। अगर आप लोग सुबह के समय इस पर आपत्ति जता रहे हैं तो हम आपकी बात पर सीडीओ साहब से बात करेंगे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News