#JaunpurNews : प्रभादेवी स्वास्थ्य केंद्र द्वारा जागरूकता अभियान संपन्न | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। बीएमसी लोक स्वास्थ्य चिकित्सा विभाग जी- दक्षिण के प्रभादेवी स्वास्थ्य केंद्र की सहायक चिकित्सा अधिकारी डॉ विजया सादवेल्कर के मार्गदर्शन,SWM और PCO के ज़ोरदार ऐक्शन ने सोमवार दिनांक 01 जुलाई 2024 को धमाल मचाया। उक्त ऐक्शन से न सिर्फ सफाई हुई अपितु मलेरिया,डेंगू,चिकनगुनिया फैलाने वाली मादा एनाफिलीज,क्यूलेक्स, एडीज से भी सुरक्षा बढ़ने की पूरी संभावना है।उक्त कार्यक्रम के आयोजन का दिशा निर्देशन जी-दक्षिण विभाग स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विरेन्द्र वी मोहिते ने दिया।प्रभादेवी स्वास्थ्य केंद्र के पाटील वाड़ी,शर्मा वाड़ी,सलामत मेंशन,साखर बाई चाल,नंद गोपाल एरिया के प्रदूषित और संक्रमित स्थानों पर कीटनाशक दवा का छिड़काव किया गया तथा क्षेत्र के रहिवासियों में संसयित व्यक्तियों के रक्त की जांच भी की गई।कार्यक्रम को सफल बनाने में किटक नियंत्रण विभाग के एस.ओ.संजय भालगीरे के साथ सर्वेलेंस विभाग के सं.नि. पर्यवेक्षक दयाराम यादव,अन्वेषक हीरा वसावे,श्रेया जांभले एवं स्वास्थ्य केंद्र की पीएचएन रश्मि हिन्दलेकर,को आर्डिनेटर मनोज वाघमारे, एएनएम समिधा क्षीरसागर, उर्मिला पवार, साध्वी चौहान के साथ सभी सीएचवी एवं आशा कार्यकर्ता का अतुलनीय योगदान रहा।
![]() |
Advt. |