#JaunpurNews : बदलापुर : सेतु निर्माण कार्य का विधायक ने किया निरीक्षण | #NayaSaveraNetwork
- 23 करोड़ 66 लाख की लागत से बन रहे पुल
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। बदलापुर विधानसभा के अंतर्गत सई नदी पर भटपुरा, कल्यानपुर, सोनहिता मार्ग के मध्य बोझनाथ घाट पर 23 करोड़ 66 लाख रुपये की लागत से जारी सेतु का निर्माण कार्य के प्रगति का जायजा लेने विधायक रमेश चंद्र मिश्रा पहुंचे। उन्होंने कहा कि इस पुल के बनने से सीमावर्ती करीब दर्जनों गांवों के लोगों को सुविधा होगी और पुल न होने से क्षेत्रवासियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। क्षेत्रवासी सई नदी को नाव के सहारे पार करते थे। अब सेतु निर्माण से बदलापुर एवं मुंगराबादशाहपुर विधानसभा आपस में जुड़ जाएंगे। क्षेत्रवासियों का सुगम आवागमन सुनिश्चित होगा।
विधायक ने सेतु निर्माण के अधिकारियों के साथ निर्माण कार्य में लगे विभाग को निर्देश दिया कि कार्य पूरी गति से एवं गुणवत्ता के साथ करें ताकि गांव के लोगों को जल्द से जल्द इस पुल की सौगात मिल सके। उन्होंने अधिकारियों को पुल निर्माण में प्रयुक्त सामग्री की गुणवत्ता की जांच कराने का भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी सरकारी काम की गुणवत्ता से समझौता करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर सेतु निर्माण विभाग के एक्सईएन, जेई, मण्डल अध्यक्ष यादवेंद्र प्रताप सिंह, अम्बुज तिवारी, संदीप सिंह आदि मौजूद रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News