नया सवेरा नेटवर्कखुटहन, जौनपुर। वाराणसी-लखनऊ हाइवे पर गुरुवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से पति की मौत हो गई जबकि पत्नी घायल हो गई। थाना क्षेत्र के कुतुबीचक, पट्टीनरेन्द्रपुर गांव निवासी 55 वर्षीय सभाशंकर मिश्रा अपनी पत्नी के साथ बाइक से अपने घर से रिश्तेदार के यहां आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने प्रतापगढ़ जा रहे थे। रतासी मार्ग से आकर सिंगरामऊ हाईवे के समीप मिश्रौली गांव के पास जैसे ही बाइक लेकर चढ़े, उसी समय सुल्तानपुर की तरफ से आ रही अज्ञात कार उनकी बाइक में टक्कर मारते हुए आगे निकल गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सहित पति-पत्नी सड़क पर गिरकर घायल हो गए। सड़क पर दोनों को गिरा देख पास में ही स्थित पेट्रोल पंप पर मौजूद ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से तत्काल दोनों घायलों को इलाज के लिए पीएचसी सिंगरामऊ ले जाया गया जहां डाक्टरों ने सभाशंकर को मृत घोषित कर दिया जबकि उनकी पत्नी का इलाज करने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई में जुट गई। पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के घर उनके स्वजनों को दी तो घर में कोहराम मच गया। सभाशंकर मिश्र गांव के पूर्व प्रधान थे।
%20CBSE%20Board%20%20Special%20Focus%20on%20IIT-JEE%20&%20NEET%20FACULTIES%20FROM%20KOTA%20%20%23NayaSaveraNetwork.jpeg) | Ad
|
|
|
 |
Ad
|