#JaunpurNews : करंजाकला : क्षेत्र पंचायत की बैठक में 21.5 करोड़ का बजट पास | #NayaSaveraNetwork
- सदन में रखे गए 50 निर्माण कार्ययोजना के प्रस्ताव
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। विकासखंड करंजाकला के सभागार में क्षेत्र पंचायत की बैठक में कुल 21 करोड़ 50 लाख का बजट पास हुआ। इसके साथ ही क्षेत्र में विकास कार्यों को कराए जाने कार्य योजनाओं को लेकर चर्चा की गई। बता दें कि विकासखंड करंजाकला के सभागार में क्षेत्र पंचायत की बैठक ब्लॉक प्रमुख पूनम यादव की अध्यक्षता में हुई जिसमें पिछले बार के 127 कार्यों में कराए जाने की पुष्टि की गई। इसके साथ ही आगामी करीब 50 निर्माण कार्य योजना के प्रस्ताव को बैठक में सदन में रखा गया। जिस पर आगामी कार्यों के प्रस्ताव को लेकर बारी-बारी से क्षेत्र पंचायत सदस्यों से चर्चा की गई जिसमें सभी प्रस्ताव पर कुल 21 करोड़ पर 50 लाख का बजट पास हुआ।
ब्लाक प्रमुख पूनम यादव ने क्षेत्र में विकास कार्यों को कराए जाने पर जोर दिया। उन्होंने सभी तरह की योजनाओं के क्रियान्वयन में हीला-हवाली न करने का दिशा-निर्देश दिया।
ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि भाजपा नेता सुनील कुमार यादव मम्मन ने बारिश के समय में नालियों की सफाई वह अन्य कार्यों के बारे में जानकारी ली और कहा कि क्षेत्र में जो भी जरूरी हो उसे तत्काल कराया जाए। इसके साथ ही शौचालय, खड़ंजा, नाली, प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में भी उन्होंने जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बारी-बारी करके क्षेत्र पंचायत सदस्यों से उनकी समस्याओं को जाना और उसे सूचीबद्ध कर उसे निराकरण करने का आश्वासन दिया। कई पंचायत सदस्यों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया। विकास खंड अधिकारी रामदुलार यादव ने कार्यों से अवगत कराया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष राजकेसर पाल, शरद सिंह, प्रधान संघ अध्यक्ष मनीषा यादव, रमेश यादव, चंदन यादव, एडीओ पंचायत रमेश चंद्र, सांख्यिकी अधिकारी सुरेंद्र यादव, पीएचसी प्रभारी आनंद प्रकाश, मुकेश कनौजिया आदि मौजूद रहे। संचालन एडीओ आईएसबी विनोद सहाय ने किया।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News