#JaunpurNews : धर्मापुर : BEO ने 4 परिषदीय विद्यालयों का किया निरीक्षण | #NayaSaveraNetwork
- विद्यालय में छात्रों की संख्या बढ़ाने पर दिया जोर
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। धर्मापुर ब्लाक के नवागत खण्ड शिक्षा अधिकारी ने शुक्रवार को ब्लॉक क्षेत्र के 4 परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में उन्होंने विद्यालय के प्रधानाध्यापक को मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता एवं नए छात्रों का ज्यादा से ज्यादा नामांकन बढ़ाने का निर्देश दिया। देखा गया कि बीईओ धर्मापुर रमेश चंद पटेल सर्वप्रथम प्राथमिक विद्यालय धर्मापुर पहुंचे जहां उन्होंने एक-एक कक्षाओं में पहुंचकर विद्यालय की शैक्षिक गतिविधियों को परखा। उसके बाद प्राथमिक विद्यालय बहोरा के पूरा, प्राथमिक विद्यालय शीतला चौकियां एवं प्राथमिक विद्यालय चौकीपुर पहुंचे जहां इन तीनों विद्यालयों पर प्रधानाध्यापक सहित सभी सहायक अध्यापक, शिक्षामित्र उपस्थित मिले। प्राथमिक विद्यालय शीतला चौकियां धाम के कक्षा 1 की छात्रा रिया और छात्र शिवा से गणित का सवाल हल करने के लिए दिये जिस पर दोनों ने सही से हल कर दिया। इस पर बीईओ रमेश चंद पटेल ने दोनों बच्चों को उत्साहवर्धन करने के लिए दो क्लासमेट की कॉपी और एक-एक पैकेट पेंसिल दिया। वहीं प्राथमिक धर्मापुर में बीईओ ने प्रधानाध्यापक महेंद्र कुमार को निर्देश देते हुए कहा कि विद्यालय में बच्चों के लिए बनने वाले मध्यान भोजन की गुणवत्ता को पूर्णतः रहनी चाहिए और अधिक से अधिक नए नामांकन करके छात्रों की संख्या बढ़ायें। इस दौरान कमलेश यादव, उमेश मिश्र, अखिलेश यादव, ममता श्रीवास्तव, बबिता सिंह सहित तमाम सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News