#JaunpurNews : जौनपुर : लायंस क्लब के शिविर में 24 लोगों ने किया रक्तदान | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। लायन्स क्लब जौनपुर मेन द्वारा लक्ष्मी हेल्थकेयर सेंटर कुत्तुपुर तिराहा में खुले शिवांश ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया जिसमें निवर्तमान अध्यक्ष, निदेशक डॉ. संदीप मौर्य सहित 24 लोगों ने रक्तदान किया। डॉ. संदीप मौर्य ने कहा कि ब्लड की बढ़ती जरूरत को देखते हुए शिवांश ब्लड बैंक खोला गया है। इससे इस क्षेत्र के लोगों को लाभ होगा। उन्होंने जिले में रक्तदान जागरुकता के लिए काम कर रहे सामाजिक कार्यकर्ताओं और संस्थाओं से अपील की है कि रक्तदान करके रक्त संग्रहण में सहयोग प्रदान करें, जिससे रक्त की आकस्मिक जरूरत पर किसी की जान बचाई जा सके। डॉ. चंद्रकला मौर्य ने कहा कि रक्तदान का महत्व हमें उस वक्त समझ आता है, जब हमारा कोई अपना प्रियजन अस्पताल में रक्त के लिए जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा होता है। संस्थाध्यक्ष संजय केडिया ने लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है। संचालन सै. मो. मुस्तफा ने किया।
![]() |
Ad |