#JaunpurNews : नौपेड़वा : संस्कारवान बच्चों से ही देश का भविष्य होगा उज्जवल: आशीष | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। बच्चे मन के सच्चे होते हैं। उनमें बैर, ईर्ष्या, द्वेष आदि बुराइयां नहीं होती। बच्चे वे कोरा कागज हैं जिस पर चाहे जो लिखा जा सकता है अर्थात आप चाहे तो उन्हें प्यार, मिलवर्तन, भाईचारा आदि अच्छी भावनाएं सीखाकर एक अच्छा नागरिक और इंसान बना सकते हैं। संस्कारवान बच्चे ही देश व समाज का भविष्य उज्जवल बनाते हैं। उक्त उद्गार संत निरंकारी सत्संग भवन नौपेड़वा में आयोजित निरंकारी बाल समागम पर उपस्थित विशाल संत समूह को सम्बोधित करते हुए मेरठ से आए संत आशीष जी केंद्रीय प्रचारक ने व्यक्त किया।
उन्होंने आगे कहा कि निरंकारी सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज बच्चों और युवाओं को श्रेष्ठ संस्कार दे रही हैं, ताकि आने वाली पीढ़ी न केवल अपने परिवार का, बल्कि अपने देश का भी नाम रोशन करें। युवा, बच्चे, सद्गुरु से ब्रह्म ज्ञान प्राप्त कर आध्यात्म को अपनाएं। बच्चे और युवा अपने माता-पिता तथा बड़ों का चरण स्पर्श कर सम्मान किया करें। घर-परिवार में प्रेम हो, सत्कार हो, यही व्यावहारिक सीख निरंकारी मिशन दे रहा है। समागम में बच्चों को अध्यात्म के माध्यम से आधुनिक टेक्नोलॉजी का सदुपयोग करने और बुरी आदतों से दूर रहने के टिप्स दिए गए। बाल समागम का उद्देश्य बच्चों और युवाओं को आध्यात्म की ओर प्रेरित करना है।
संयोजक सूर्य कुमार यादव व श्याम लाल साहू ने अतिथियों का स्वागत किया। अशोक सचदेवा जोनल इंचार्ज ने बच्चों और युवाओं के उत्साह की प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया। इस अवसर पर अनेक ब्रांचों के मुखी, महात्मा, क्षेत्रीय संचालक, संयोजक, संचालक, शिक्षक, बाल संगत के इंचार्ज, सेवा दल के भाई-बहन उपस्थित रहे। मंच संचालन समर्पित जी व वंदिता जी ने संयुक्त रूप से किया।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News