#JaunpurNews : भवन निर्माण के लिये मिली 30 लाख की स्वीकृति | #NayaSaveraNetwork
- राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय धौरइल के 'अच्छे दिन'
- डा. अजय राय के अथक व सराहनीय प्रयास से हुआ सम्भव
नया सवेरा नेटवर्क
सरायख्वाजा, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के धौरइल गाँव के बीच होम्योपैथिक चिकित्सालय के भवन निर्माण व स्थल का रजिस्ट्रेशन अभी अभी स्वीकृत हुआ है जो जौनपुर के धौरइल गाँव में चलाने के लिए बहुत दिनों से प्रयास हो रहा था जिसकी स्वीकृति शासन से मिल गई। गौरतलब है कि इस क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग से राजकीय इमारत में स्थायी रूप से चलाने की मांग बहुत दिनों से की जा रही थी। यह कार्य आजमगढ़ निवासी डा0 अजय राय (पूर्व प्रभारी चिकित्सा अधिकारी राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय धौरइल) के अथक प्रयास से सम्भव हुआ जो इस क्षेत्र में बहुत दिनों से सेवारत थे। उन्हें लगा कि यहाँ एक होम्योपैथिक चिकित्सालय होना चाहिए जिससे लोगों की आकांक्षा के अनुरूप मदद मिले जिसे अपने निजी सम्पर्क व स्रोतों की मदद से जौनपुर के तत्कालीन कलेक्टर व स्थानीय पूर्व सांसद श्याम सिंह यादव, विधायक जगदीश नारायण राय के प्रयास से पूरा कराने मे सफलता मिली।
सदन में भी उठ चुका है मामला
इस कार्य के लिए विधानसभा में जौनपुर के ही विधायक जगदीश नारायण राय भी सदन में मांग उठा चुके थे। तत्कालीन प्रधान विनोद यादव ने भी ग्राम समाज की 8 बिस्सा जमीन उपलब्ध कराकर सराहनीय योगदान दिया जिस पर कार्य 2 माह में आरम्भ की जानकारी मिल रही है। भवन निर्माण के लिए आवश्यक धनराशि 30 लाख की लागत से यह राजकीय होमियोपैथिक चिकित्सालय शीघ्र पूरा होने की उम्मीद है जिसे मरीजों के लिए बहुत महत्वपूर्ण बताया जा रहा है। बता दें कि यह स्वास्थ्य केन्द्र एक बडी जनसंख्या को कवर करने में मददगार साबित होगा जिसका लाभ हडही, खलीलपुर, वसीरपुर, धौरइल, उडली, इटौरी, सोनिकपुर, भरोठा, करौदी, कैसरपुर, कयार, चिरैयाडीह ग्राम के लोगों के लिए आसान हो जाएगा।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News