#JaunpurNews : स्कूल में हुई चोरी का पर्दाफाश, देसी बम बरामद | #NayaSaveraNetwork
- 8 कम्प्यूटर समेत भारी मात्रा में चोरी के सामान मिले
नया सवेरा नेटवर्क
मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली थाना क्षेत्र के ददरा स्थित जुबैदा पब्लिक स्कूल में 6 दिन पहले हुई चोरी को सुलझाते हुए कोतवाली पुलिस ने सोमवार की सुबह लगभग 7 बजे ग्राम कादीपुर से चोरी के समान के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक विनोद मिश्रा ने बताया कि 3 जुलाई को मदर जुबैदा पब्लिक स्कूल ददरा के प्रबंधक मंसूर आलम ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उनके विद्यालय के कंप्यूटर लैब से 14 कंप्यूटर, ऑफिस का लैपटॉप, सीसीटीवी का डीबीआर, इनवर्टर, बैटरी, स्टेबलाइजर, एक गाड़ी विंगर की बैटरी, दो प्रिंटर अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है। पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई थी। सोमवार को सुबह सूचना मिली कि कुछ लोग चोरी के सामान के साथ क्षेत्र के कादीपुर में मौजूद हैं जिस पर पुलिस ने पहुंचकर दबोच लिया।
जानकारी के अनुसार वहां मौजूद प्रिंस पुत्र निलेश निवासी कादीपुर थाना मडियाहूं, संदीप सरोज पुत्र मजनू सरोज निवासी कादीपुर थाना मडियाहूं व परवेज अंसारी पुत्र अबरार अहमद निवासी मोहल्ला काजी कोट थाना मडियाहूं को हिरासत में लेकर उनके पास से चोरी का 8 कंप्यूटर, 9 सीपीयू, 3 स्टेबलाइजर, एक बैटरी, दो प्रिंटर, एक यूपीएस, एक पावर सप्लाई, 2 सोलर पैनल व 7 देशी बम व 1100 नगद बरामद हुए। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर आवश्यक लिखा-पढ़ी के बाद सभी का चालान न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विनोद मिश्रा, महिला उपनिरीक्षक मिथिलेश कुमारी, उपनिरीक्षक अशोक सिंह सहित हमराही पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News