#JaunpurNews : भाजपा के खिलाफ क्यों बोल रहे बदलापुर विधायक? क्या 2027 में बाबा दुबे पर दांव लगाएगी बीजेपी? | #NayaSaveraNetwork
जौनपुर। लोकसभा चुनाव के दौरान लोकसभा प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह को जीताने के लिए भाजपा ने क्या-क्या नहीं किया। शाम-दाम-दंड-भेद सब करके देख लिया। यहां तक की पूर्व सांसद धनंजय सिंह को भी अपने साथ कर लिया। बदलापुर के पूर्व विधायक बाबा दुबे को भी अपने पक्ष में कर लिया लेकिन नतीजा सबके सामने है। वहीं इन सबके बीच जब से बाबा दुबे भाजपा में आए हैं तब से बदलापुर के विधायक रमेश चंद्र मिश्रा कुछ उखड़े उखड़े से रहते हैं। अक्सर वह वीडियो जारी करके उत्तर प्रदेश में 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव में ही अपनी ही पार्टी भाजपा को कमजोर बताने में जुटे हुए हैं। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि हो सकता है कि 2027 के विधानसभा चुनाव में पार्टी उन्हें दरकिनार कर दें इसीलिए वह अभी से ही पार्टी को कमजोर बताने में जुटे हुए हैं। कुछ लोगों ने तर्क दिया कि हो सकता है कि 2027 में बाबा दुबे को ही भाजपा मैदान में उतारे इसीलिए बीजेपी के वर्तमान विधायक ऐसी बातें कर रहे हों। खैर बात क्या है यह तो विधायक जी ही जानें लेकिन शनिवार को उनका एक और वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक बार फिर भाजपा विधायक रमेश चंद्र मिश्रा अपनी ही पार्टी पर आरोप लगाते हुए कह रहे हैं कि जिस तरह से समाजवादी पार्टी ने जनता में जो भ्रम पैदा कर रखा है ऐसी स्थिति में आज की तारीख में बीजेपी की स्थित अच्छी नहीं है। वह यह भी कह रहे हैं कि स्थिति अच्छी हो सकती है इसके लिए शीर्ष नेतृत्व व केंद्रीय नेतृत्व को कुछ कठोर कदम उठाने होंगे और यूपी के 2027 के चुनाव को लेकर पूरा फोकस करना होगा। 2027 के चुनाव को लेकर एक एक कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि को पूरी ताकत से लगना होगा नहीं तो 2027 में हमारी स्थित ठीक नहीं है और हमारी सरकार 2027 में बनने की स्थिति में नहीं है। अब भाजपा विधायक के इस तरह के बयान से तरह तरह के कयास लगाए जाने लगे हैं। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि विधायक को अगर यह बात कहनी भी थी तो अपने शीर्ष नेतृत्व को एक पत्र के जरिए भी यह कह सकते थे यूं खुलेआम सोशल मीडिया के जरिए शीर्ष नेतृत्व तक अपनी बात पहुंचना उनके लिए घातक साबित हो सकता है।