#KalyanNews: : प्रसिद्ध गीतकार फणींद्र राव का कल्याण में सम्मान | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
कल्याण। भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने गीतकार फणींद्र राव का कल्याण में भव्य सम्मान किया गया। मां झिंनका फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष दिनेश हरिलाल अग्रहरि ने दुपट्टा पहनाकर तथा भेंट वस्तु देकर उनका सम्मान किया गया।फणींद्र राव के लिखे गीतों को बहुत पसंद किया जा रहा है। इस अवसर पर मनोरंजन राजभर ऊर्फ डब्लू तथा जोगेंद्र यादव उपस्थित रहे।