#JaunpurNews : खुटहन : 18 तक नाला साफ नहीं हुआ तो भूख हड़ताल | #NayaSaveraNetwork

  • युवा समाजसेवी सुजीत वर्मा के नेतृत्व में जिलाधिकारी को सौंपा गया ज्ञापन
  • कई बार प्रार्थना पत्र देने के बाद भी स्थिति में सुधार नहीं

नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिले के खुटहन ब्लाक अंतर्गत इमामपुर बाजार में आराजी नम्बर 249 जिसका पुराना नम्बर 125 के नाले की सफाई न होने से बारिश में बदहाल स्थिति पैदा हो जाने की समस्या को लेकर युवा समाजसेवी सुजीत वर्मा के नेतृत्व में कई लोगों ने जिलाधिकारी से मिलकर प्रार्थना पत्र दिए। लिखित शिकायत के रूप में मांग किए कि इमामपुर बाजार होते हुए इमामपुर बॉर्डर (पुलिया) तक कच्ची नाला पर कई जगह अतिक्रमण हुआ है। नाला में जंगली पौधा, घुर सहित अन्य चीज जम हो जाने से पानी के निकासी गांव से बाहर नहीं हो पा रही है, इसलिए तत्काल नाला की सफाई करना और नाला से अतिक्रमण को हटाना अत्यंत महत्वपूर्ण और जरूरी है जिससे अत्यधिक बरसात होने पर गांव से नाला होते हुए  पानी गोमती नदी में निकल जाए।

श्री वर्मा ने कहा कि अगर नाला की सफाई नहीं होता है तो बरसात से होने वाली गांव में हानि की जिम्मेदारी खंड विकास अधिकारी और ग्राम विकास अधिकारी व जिला प्रशासन के ऊपर होगा। कई बार ब्लॉक से लेकर जिलाधिकारी तक प्रार्थना पत्र देने के बाद भी अभी तक नाला का सफाई नहीं कराया गया। अगर 17 जुलाई तारीख के अंदर नाला का सफाई नहीं किया जाता है तो हम ग्रामीण मजबूर होकर 18 जुलाई को ब्लॉक खुटहन के परिषद में भूख हड़ताल पर रहेंगे। इसके जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। बरसात बहाव के पानी का समस्या बहुत जटिल है।
इस अवसर समाजसेवी श्री वर्मा के साथ अविरल सिंह अधिवक्ता, विपिन वर्मा, अच्छे लाल सोनी, सतीश अग्रहरि, अशोक अग्रहरि, प्रेमचंद अग्रहरि, आनन्द गौतम, रामजीत गौतम, गोविंद गुप्ता, कन्हैया लाल सोनी, गुड्डू सोनी, कुलफत गौतम, राजकुमार यादव, मायाराम गुप्ता, प्रिंसू कुमार, शैलेंद्र गुप्ता, मंगल तिवारी, बृजेश अग्रहरी, रितेश अग्रहरी, राम आसरे, सोनू, मो रुस्तम सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

*GRAND OPENING OF RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur | Opening Date : 12, 13, 14 July | 7310100951, 7310100952, 7310100953  | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*ADMISSION OPEN: Anju Gill Academy | Katghara, Sadar, Jaunpur | 7705012959, 7705012955 | #NayaSaveraNetwork*
Ad




नया सबेरा का चैनल JOIN करें