#JaunpurNews :जौनपुर कलेक्ट्रेट बार अध्यक्ष को लेकर आई बड़ी खबर | #NayaSaveraNetwork
- वेरीफिकेशन में फंसा पेंच! 355 अधिवक्ताओं पर भी संकट के बादल
- अध्यक्ष मनोज मिश्र के पास 12वीं की मार्कशीट नहीं
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। जौनपुर के कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज मिश्र समेत 355 वकीलों का वेरीफिकेशन बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश की ओर से रोक दिया गया है। दरअसल बार अध्यक्ष मनोज मिश्र ने वेरीफिकेशन के लिए सारे डाक्यूमेंट्स तो दे दिए लेकिन 12वीं की मार्कशीट नहीं दिए। कई बार इसके अवगत भी कराया गया लेकिन वह मार्कशीट नहीं उपलब्ध करा सके। यूपी बार काउंसिल की ओर से जारी सूची में जिन वकीलों के नाम उसमें कुछ ने कोई भी डाक्यूमेंट नहीं जमा किया है तो कुछ लोगों ने 10वीं, 12वीं या एलएलबी की मार्कशीट नहीं दी है।
- नहीं चलेगा फर्जीवाड़ा, कमेटी कर रही जांच
दरअसल पूरे प्रदेश में प्रैक्टिस कर रहे वकीलों को हर 5 वर्ष में अपना वेरीफिकेशन कराना होता है। इसके लिए वकालतनामा के साथ सभी डाक्यूमेंट्स प्रयागराज स्थित यूपी बार काउंसिल के मुख्यालय में जमा करना होता है। इस बार वेरीफिकेशन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। बड़ी संख्या में वकीलों का वेरीफिकेशन रोक दिया गया है। जिन वकीलों ने यह डाक्यमेंट्स नहीं जमा किए हैं, उनका नाम बार काउंसिल से हटा दिया जाएगा। इस बार वेरीफिकेशन के तीन सदस्यीय टीम बनाई गई है जिसमें रिटायर्ड जज भी शामिल हैं। इसमें बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News