#Advertisement: राष्ट्रीय ध्वज अंगीकरण दिवस की आप सभी को हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं: पुष्पेन्द्र सिंह | #NayaSaveraNetwork




विजयी विश्व तिरंगा प्यारा,

🇮🇳झंडा ऊँचा रहे हमारा।

💐सम्मानित साथियों🙏,
आपस में हम लोग एक दूसरे को जन्मदिन की बधाई देते रहते हैं!
आज अपने देश की आन,बान और शान तथा स्वाभिमान के प्रतीक🇮🇳तिरंगे को बधाई व सम्मान देने का दिन है।आज #तिरंगा_दिवस है।
कश्मीर से कन्याकुमारी तक, कामरूप से कच्छ तक 140 करोड़ भारतीयों को एकता के सूत्र में पिरोते 'तिरंगा' के सम्मान की रक्षा के लिए हम सभी दृढ़ संकल्पित हैं।
“त्याग,बलिदान और शांति का प्रतीक...हमारा राष्ट्रीय ध्वज हम सब को समृद्धि व विकास के पथ पर सदैव अग्रसर रहने की प्रेरणा देता है।”
#राष्ट्रीय_ध्वज_अंगीकरण_दिवस की आप सभी को हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं।
🇮🇳जय हिंद🇮🇳
राष्ट्रवादी समाजसेवी✨पुष्पेन्द्र सिंह
(जनसेवक-जनमित्र #मछलीशहर_जौनपुर)
#NationalFlagAdoptionDay


नया सबेरा का चैनल JOIN करें