#VaranasiNews: बिना जरूरत मोबाइल में न रखें ऐप | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

वाराणसी। बीएचयू के चिकित्सा विज्ञान संस्थान की ओर से सोमवार को केएन उडुप्पा सभागार में ‘सायबर क्राइम एवं इनकम टैक्स पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोन किया गया। एटीएस के डिप्टी एसपी विपिन राय ने कहा कि मोबाइल में बिना जरूरत के ऐप न रखें। इसके साथ ही अनजान नंबर से आने वाले लिंक को भी न खोलें। कई बार ऑफर और लकी ड्रॉ के नाम पर लोगों के साथ धोखाधड़ी हो रही है। 

ऐसे में लोगों को सचेत रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कोई भी अगर बैंक के नाम से आपसे ओटीपी मांगे तो उसे साझा न करें। आयकर सलाहकार विजय शर्मा ने इनकम टैक्स के बारे में डॉक्टरों को बताया। आईएमएस निदेशक प्रो. एसएन संखवार ने सभी का आभार जताया। इस दौरान डीन प्रो. अशोक चौधरी, डीन (शोध) प्रो. गोपाल नाथ, डीन (एफडीएस) प्रो. एचसी बरनवाल और डीन (आयुर्वेद) प्रो. पीके गोस्वामी मौजूद थे।


*NEHRU BALODYAN SR. SECONDARY SCHOOL | KANHAIPUR, VAN VIHAR ROAD, JAUNPUR | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*ADMISSION OPEN: Anju Gill Academy | Katghara, Sadar, Jaunpur | 7705012959, 7705012955 | #NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें