#VaranasiNews: रुद्राभिषेक के साथ बीएचयू का नया शैक्षणिक सत्र शुरू | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के नए शैक्षणिक सत्र 2024-25 का सोमवार को शुभारंभ किया गया। परिसर स्थित विश्वनाथ मंदिर में सुबह के वक्त रुद्राभिषेक कर बाबा से सफल और उपलब्धिपूर्ण नए सत्र की कामना की गई। कुलसचिव प्रो. अरुण कुमार सिंह के साथ सभी निदेशक, संकाय प्रमुख और वरिष्ठ आचार्य पूजन में शामिल हुए।
परिसर स्थित विश्वनाथ मंदिर के मानित व्यवस्थापक प्रो. विनय कुमार पांडेय के आचार्यत्व में पुरोहित ने रुद्राभिषेक पूर्ण कराया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. अरुण कुमार सिंह, छात्र अधिष्ठाता प्रो. अनुपम कुमार नेमा, मुख्य आरक्षाधिकारी प्रो. एसपी सिंह, विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रो. संजय कुमार, प्रबंध अध्ययन संस्थान के निदेशक प्रो. आशीष वाजपेयी, डीन प्रो. एचपी माथुर, संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय प्रमुख प्रो. कौशलेन्द्र पांडेय, वाणिज्य संकाय प्रमुख प्रो. एचके सिंह, संगीत एवं मंच कला संकाय प्रमुख प्रो. संगीता पण्डित, पीआरओ डॉ. राजेश सिंह सहित विश्वविद्यालय परिवार के सदस्य मौजूद थे। मंदिर में पूजन और आरती के दौरान बड़ी संख्या में विद्यार्थी भी शामिल हुए।
बीएचयू में सोमवार से सभी पाठ्यक्रमों की द्वितीय वर्ष की कक्षाएं शुरू हो गईं। सीयूईटी पीजी के अंतर्गत तीसरे राउंड की प्रवेश प्रक्रिया 10 जुलाई तक चलेगी। जबकि स्नातक पाठ्यक्रमों में नए प्रवेश के लिए सीयूईटी यूजी के परिणाम की प्रतीक्षा चल रही है। परिणाम आने के बाद प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ होगी। अगस्त में नवप्रवेशी स्नातक विद्यार्थियों की कक्षाएं शुरू होने की उम्मीद है।
Tags:
#DailyNews
#mumbai
#recent
Daily News
Local News
National
Naya Savera
New Delhi
uttar pradesh
Uttar Pradesh News
Varanasi