#LucknowNews: महाकुंभ के लिए युद्धस्तर पर तैयारी में जुटी सरकार: जयवीर | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

लखनऊ। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि प्रयागराज में महाकुंभ-2025 के आयोजन के लिए युद्ध स्तर पर तैयारी की जा रही है। पर्यटन विभाग की ओर से मंदिरों के विकास, सौंदर्यीकरण, यात्री सुविधाओं के साथ-साथ इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी परियोजनाओं को तेजी से पूरा किया जा रहा है। महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने आने वाले पर्यटक स्थानीय मंदिरों में भी पूजा-अर्चना करने जाते हैं। राज्य सरकार ने संगमनगरी में पर्यटन स्थलों के विस्तारीकरण, सौंदर्यीकरण सहित अन्य विकास कार्यों के लिए बड़े पैमाने पर धनराशि स्वीकृत की है।

उन्होंने बताया कि पर्यटन विभाग दुनिया के इस सबसे बड़े मेले को पर्यटन की दृष्टि से एक अवसर के रूप में ले रहा है। इस दौरान प्रयागराज के विभिन्न पर्यटन स्थलों तथा प्रदेश के अन्य धार्मिक स्थलों की ब्रांडिंग एवं मार्केटिंग की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रयागराज में पर्यटन विभाग महाकुंभ के लिए विभिन्न परियोजनाएं शुरू की है। उन्होंने बताया कि महाकुंभ से पहले सभी अवस्थापना सुविधाओं का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। आने वाले श्रद्धालुओं को ठहरने, दर्शन, स्नान आदि के लिए उच्चस्तरीय व्यवस्था की जा रही है। जिससे श्रद्धालु एक शानदार एवं यादगार अनुभव लेकर जायें और दूसरों से भी यूपी की अवस्थापना सुविधाओं के बारे में चर्चा करें।


*ADMISSION OPEN: Anju Gill Academy | Katghara, Sadar, Jaunpur | 7705012959, 7705012955 | #NayaSaveraNetwork*
Ad

*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें