#JaunpurNews : प्रयागराज से गोरखपुर जा रही बस पुलिया से टकराई, 10 यात्री घायल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। जौनपुर-प्रयागराज मार्ग पर कोदहूं गांव के निकट बीते मंगलवार साढ़े नौ बजे रात रोडवेज की एक बस असंतुलित होकर नहर की पुलिया से टकराकर नहर में लटक गयी। बस नहर में गिरते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गयी। हादसे में 9 यात्री घायल हो गए जिनका उपचार चल रहा है। आस-पास के लोगों ने मदद कर यात्रियों को बस से बाहर निकाला और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घटना के बाद चालक बस छोड़कर फरार हो गया।
बताते हैं कि उत्तर प्रदेश परिवहन निगम सिविल लाइन्स डिपो की बस यात्रियों को लेकर गोरखपुर जा रही थी जिसमें कुल 42 यात्री सवार थे। फोर लेन रोड पर बस असन्तुलित होकर नहर की पुलिया से टकराकर नहर में लटक गयी। इस हादसे में बस में सवार 9 यात्री घायल हो गए जिसमें पुरानी देवी 42 वर्ष मछलीशहर, पवन तिवारी 38 वर्ष, आशा 50 वर्ष, मनीषा 32 वर्ष, आर्या 9 वर्ष, अनमोल 4 वर्ष बदलापुर, शिवम 30 वर्ष मुंगराबादशाहपुर, जुनैद 38 वर्ष आजमगढ़, अमन 40 वर्ष जौनपुर घायल हो गए जिनका इलाज अलग—अलग अस्पताल में चल रहा है।
हालांकि माईनर होने के कारण नहर की चौड़ाई बहुत कम है अन्यथा बस नहर में गिर जाती और बड़ा हादसा हो सकता था। यात्रियों का आरोप है कि चालक नशे में था और वाहन को लापरवाही पूर्वक चला रहा था। पूरी सड़क खाली थी फिर भी बस बिल्कुल किनारे पुलिया से टकरा गयी। इस सन्दर्भ में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष सन्तोष पाठक ने बताया कि यात्रियों को दूसरे वाहनों पर बैठाकर गतब्य पर रवाना किया।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News