#JaunpurNews : आचार्य शांतनु जी की भागवत कथा शाहगंज में, वरदान हॉस्पिटल का भव्य उदघाटन भी होगा | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जनपद के शाहगंज तहसील से 1 किलोमीटर दूर अयोध्या मार्ग स्थित वरदान हास्पीटल ट्रामा एण्ड डायग्नोस्टिक सेन्टर के प्रांगण में भव्य उदघाटन व भागवत कथा का आयोजन अरूण कुमार सिंह प्रबंधक ने रखा है जिसमे कथा व्यास आचार्य शान्तनु जी महराज होगे। गौरतलब है कि कथा में 25 जुलाई को शोभा कलश यात्रा प्रातः 10 बजे, 26 जुलाई से 1 अगस्त कथा दोपहर बाद 4 से 7 बजे, 2 अगस्त को पूर्णाहुति व 3 अगस्त को शाम 4 बजे से भण्डारा रखा गया है। इसी के तहत हास्पीटल का भव्य उदघाटन समारोह 3 अगस्त को रखा गया है।
कार्यक्रम का संयोजन साडी संसार शाहगंज, सिध्द विनायक साडीज बदलापुर, न्यू साडी सम्राट सुजानगंज, डेंटल केयर वृन्दावन लखनऊ व आयोजक अरूण कुमार सिंह प्रबंधक कलावती गोरख पीजी कालेज फूलपुर, आजमगढ ने किया है। जिसमे प्रत्येक भगवत प्रेमियो को सादर आमंत्रित किया है। हास्पीटल के भव्य उदघाटन में डाॅ. वरूण सिंह व डाॅ. आकांक्षा सिंह ने समारोह मे सभी को इस अवसर पर आमंत्रित किया है।
कार्यक्रम सफल बनाने में लालबहादुर सिंह, चन्द्रशेखर सिंह, अजीत सिंह, अनिल कुमार सिंह, सुशील कुमार सिंह, शशांक सिंह, आनंद मोहन सिंह, शिवम, प्रथम, आयुष व यशवीर प्रताप सिंह ने प्रचार प्रसार के लिए जोरदार अभियान शुरू किया है। कथा संबंधित अधिक जानकारी हेतु भ्रमण नं 9628313088/8543822551/9838775877 से प्राप्त की जा सकती है। हास्पीटल के लिए सम्पर्क सूत्र 8922940607है।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News