#VaranasiNews: साइबर ठगी के रुपये खाते में मंगाये थे, गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। पुलिस लाइन स्थित साइबर थाना पुलिस ने ठगी के रुपये अपने खाते में मंगाने वाले एक युवक को देहरादून से गिरफ्तार कर लिया। युवक ने अपने और अपनी पत्नी के नाम के अक्षर से करंट खाता खुलवाया था। कमीशन लेकर साइबर ठगों को खाता उपलब्ध कराता था। वह देहरादून के जिला कोर्ट में अधिवक्ता है। पकड़ा गया आरोपी अंकित भारद्वाज देहरादून के रायपुर थाने के एकता विहार का निवासी है। उसका मूल पता बिजनौर के नजीबाबाद के आदर्श नगर में है। उसने आईसीआईसीआई बैंक में एसएबी सिक्योरिटी नाम से करंट अकाउंट खुलवाया था।
एसएबी में एस उसकी पत्नी साक्षी के नाम का पहला अक्षर है, ए से अंकित और बी से भारद्वाज है। चौबेपुर के शिवदशा निवासी वंशनरायण सिंह ने बीते साल 1,13,650 रुपये की ठगी का केस दर्ज कराया था। ठगी के रुपये अंकित के खाते में गये थे। प्रकरण में अंकित के दो साथी संजय राय और मो. नईम पहले ही गिरफ्तार हैं। अंकित की तलाश की जा रही थी। कोर्ट ने उसे भगोड़ा घोषित कर दिया था। गिरफ्तारी करने वाली टीम में थाना प्रभारी विजय नारायण मिश्र, हेड कंस्टेबल प्रभात कुमार द्विवेदी, कांस्टेबल चन्द्रशेखर यादव, दिलीप कुमार थे।
![]() |
Ad |