#VaranasiNews: सर्किल रेट बढ़ोतरी पर डीएम की हरी झंडी | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

वाराणसी। जनपद में जमीनों के सर्किल रेट बढ़ोतरी के लिए डीएम एस. राजलिंगम ने हरी झंडी दे दी है। रेट संशोधन से पूर्व बैठक, सर्वे, नोटिफिकेशन और आपत्ति के लिए शुक्रवार को शेड्यूल जारी हो जाएगा। इसे एडीएम वित्त व राजस्व व प्रभारी स्टाम्प के नेतृत्व में तैयार किया जा रहा है। यह प्रक्रिया जुलाई के अंत तक पूरी करने के बाद एक अगस्त से नया रेट लागू कर दिया जाएगा। 

गौरतलब है कि पांच वर्ष पुराने सर्किल रेट से ही जमीनों की रजिस्ट्री हो रही है। लेकिन इन दरम्यान जमीनों का बाजार रेट कई गुना बढ़ गया है। जिससे किसानों में असंतोष है। इसकी वजह से कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं के लिए जमीनें भी नहीं मिल रही हैं। इसे देखते हुए डीएम ने इस वर्ष सर्किल रेट बढ़ाने के लिए सहमति दे दी है। उन्होंने रजिस्ट्री विभाग को तहसीलवार गांवों की जमीनों का बाजार रेट के हिसाब से नये सर्किल रेट का प्रस्ताव मांगा है। एडीएम वित्त व राजस्व वंदिता श्रीवास्तव की अगुवाई में निबंधन विभाग प्रस्ताव बनाने को एसडीएम, तहसीलदारों की बैठक, गांव-गांव सर्वे, नोटिफिकेशन, आपत्ति, सुनवाई और अंतिम आदेश जारी करने की तिथि तय कर रहा है। शुक्रवार को एडीएम की ओर से डीएम को प्रस्ताव सौंपा जाएगा। इसके बाद शेड्यूल जारी होगा।


*D.B.S. Inter College (10+2) Affiliated | Kadipur, Ramdayalganj, Jaunpur  - Admission Open - Session: 2024-25 - Nursery to IX & XI - Streams Available: Maths, Bio, Commerce & Humanities | Contact-9956972861, 9956973761 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*GRAND OPENING OF RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur | Opening Date : 12, 13, 14 July | 7310100951, 7310100952, 7310100953  | #NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें