#JaunpurNews : पुलिस मुठभेड़ में दो लुटेरे गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली | #NayaSaveraNetwork
- कब्जे से पिस्टल कारतूस, एक बाइक व लूट की चांदी बरामद
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। थाना मीरगंज और थाना बरसठी की संयुक्त पुलिस टीम बीते 10 जून को हुई लूट की घटना का सफल अनावरण किया गया। थानाध्यक्ष मीरगंज को लूट के वांछित अभियुक्तों के बारे में मुखबिर खास द्वारा सूचना मिली कि वांछित अभियुक्त टकटइया पुलिया की तरफ आने वाले हैं। सूचना पर विश्वास करके थानाध्यक्ष मीरगंज द्वारा थानाध्यक्ष बरसठी को सूचना से अवगत कराते हुए टकटइया पुलिया के पास पुलिस टीम बदमाशों के आने का इंतजार करने लगी, कुछ देर में जमालापुर रोड की ओर से आती हुई एक बाइक को रोकने का इशारा किया जिस पर बाइक सवार व्यक्ति ने पुलिस टीम को जान से मारने की नियत से फायर कर दिया।
बाइक चालक ने बाइक सड़क के दाहिने ओर खेतों की तरफ कच्चे रास्ते पर भागने का प्रयास किया लेकिन बाइक तेज होने के कारण गिर गई। बाइक गिरते ही तीनों बदमाशों ने उबड़ खाबड़ जमीन में टीलों की आड़ लेकर अपने पास लिये पिस्टल व तमंचे से पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने लगे। बदमाशों को आत्म समर्पण करने की चेतावनी दी गई लेकिन बदमाशों ने पुनः फायर किया।
पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षा में किये गए फायर में एक बदमाश को गोली लग गई। घायल बदमाश से नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गई तो बदमाश ने अपना नाम करन चौहान पुत्र राम उजागिर चौहान निवासी ग्राम मोलनापुर थाना मीरगंज बताया। पूछने पर मौके से भागे अपने दोनों साथियों के नाम रोहित यादव उर्फ अजीत यादव पुत्र राधेश्याम यादव निवासी ग्राम कटाहितखास थाना मछलीशहर व योगेश यादव पुत्र भोलानाथ यादव निवासी ग्राम बभनियांव यादवपुरा थाना मीरगंज बताया। लूटे गये माल की बरामदगी बदमाश करन चौहान से हुई। मौके से फरार बदमाश रोहित यादव उर्फ अजित यादव को कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
Tags:
Daily News
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur Update
Local News
recent