#AzamgarhNews : 48 घंटे में साइबर सेल ने वापस कराए 92 हजार | #NayaSaveraNetwork
- गूगल पे पर बोनस के चक्कर में पीड़िता ने गवाएं थे रुपए
- हे.का. ओपी जायसवाल की मेहनत लाई रंग
- साइबर क्राइम के नोडल अधिकारी विवेक त्रिपाठी ने भी की प्रशंसा
नया सवेरा नेटवर्क
आजमगढ़। इंसान कम समय में ज्यादा पाने की आशा में अक्सर गलतियां कर बैठता है। इसी को लालच की संज्ञा दी गई है। अक्सर ऐसे मामले सामने आते रहते हैं। कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है आजमगढ़ जिले में। यहां पर एक पीड़िता ने गूगल पे पर बोनस पाने की लालच ने 92 हजार गवां दिए। हालांकि पीड़िता खुशनसीब थी कि आजमगढ़ साइबर सेल की टीम ने केवल 48 घंटे में उसका खोया हुआ पैसा उसको वापस दिला दिया। एसपी आजमगढ़ अनुराग आर्य के निर्देशन में नोडल अधिकारी साइबर क्राइम विवेक त्रिपाठी के मार्गदर्शन में काम कर रही साइबर सेल की टीम ने समय रहते पीड़िता को उसका 92 हजार रुपया वापस दिलाकर एक और कीर्तिमान स्थापित किया है।
साइबर क्राइम के नोडल अधिकारी विवेक त्रिपाठी ने बताया कि आवेदिका को एक अज्ञात नम्बर से काल कर गूगल पे पर 3125/- रुपए का बोनस प्राप्त करने को कहा गया जिसके लिए व्हाट्ऐप पर साइबर ठगों द्वारा लिंक भेजा गया जिस पर क्लिक कर आवेदिका द्वारा गूगल पे के माध्यम से साइबर अपराधी के खाते में कुल 92000/- रुपया धोखे से ट्रांसफर कर दिया गया। आवेदिका द्वारा साइबर फ्राड की जानकारी 12 जून 2024 को साइबर सेल आजमगढ़ को दी गई जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए साइबर सेल में नियुक्त हेड कांस्टेबल ओम प्रकाश जायसवाल द्वारा केवल 48 घंटे में आवेदिका के खाते से साइबर अपराधियों द्वारा निकाले गये रुपयों को ब्लॉक कराते हुए 14 जून 2024 को आवेदिका का 92000 रुपया वापस करा दिया। खाते में वापस धन पाने के बाद आवेदिका ने आजमगढ़ पुलिस और साइबर सेल की टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया।
नोडल अधिकारी ने लोगों से अपील की है कि किसी भी प्रकार के अनजान लिंक पर बिना सोचे समझे क्लिक न करें यह साइबर अपराधियों की चाल हो सकती है। किसी भी प्रकार के लोन के लिए सिर्फ अधिकृत बैंक में ही सम्पर्क करें। किसी भी प्रकार की शिकायत हेतु 1930 हेल्पलाइन अथवा 112 हेल्पलाइन नम्बर डायल करें अथवा साइबर सेल आजमगढ़ के नम्बर 9415687096 पर काल कर सकते हैं।
Tags:
#DailyNews
#mumbai
#recent
Azamgarh
Daily News
Local News
National
Naya Savera
New Delhi
uttar pradesh
Uttar Pradesh News