देहरादून। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा कर वापस लौट रहा एक टेम्पो ट्रैवलर बद्रीनाथ हाईवे पर शनिवार को सड़क हादसे में अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में गिर गया। इस हादसे में अब तक करीब 10 लोगों की मौत की खबर है जबकि सात यात्री घायल बताये जा रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक यह सड़क हादसा बदरीनाथ हाईवे के रेंतोली के पास हुआ। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर आस-पास के लोगों की भीड़ लग गई। ग्रामीणों द्वारा सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस और बचाव दल भी मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। शुरुआती जानकारी के अनुसार टेम्पो ट्रैवलर में लगभग 28 लोग सवार थे जो दर्शन कर वापस लौट रहे थे। तीर्थ यात्री उत्तर प्रदेश के नोयडा के रहने वाले बताये जा रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ