#JaunpurNews : खड़े ट्रक से टकराया ट्रक, चालक की मौत | #NayaSaveraNetwork

  • चालक के नींद में आने से हुई घटना

नया सवेरा नेटवर्क

खेतासराय। नेशनल हाइवे पर गुरैनी पेट्रोल पम्प के पास शनिवार की भोर में खड़े ट्रक में सामने से आ रहा ट्रक टकरा गया। जिसमें ट्रक चालक की मौत हो गई। घटना के पीछे ट्रक चालक को झपकी लगना बताया जा रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस के अनुसार उक्त पेट्रोल पम्प के पास सड़क के किनारे एक ट्रक खड़ा था। दूसरा ट्रक गिट्टी उतारकर गोरखपुर से शाहगंज, खेतासराय होते मिर्जापुर जा रहा था। गुरैनी बाजार के बाद चालक को झपकी आने से उसकी ट्रक सड़क के किनारे खड़े दूसरे ट्रक से टकरा गया। जिसमें चालक 28 वर्षीय विजय कुमार पुत्र कन्हैयालाल निवासी ग्राम खचहां थाना मड़िहान जिला मिर्जापुर गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस घायल चालक को पीएचसी सोंधी ले गई। जहां डाक्टर ने चालक को मृत घोषित कर दिया।

*D.B.S. Inter College (10+2) Affiliated | Kadipur, Ramdayalganj, Jaunpur  - Admission Open - Session: 2024-25 - Nursery to IX & XI - Streams Available: Maths, Bio, Commerce & Humanities | Contact-9956972861, 9956973761 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*ADMISSION OPEN: Anju Gill Academy | Katghara, Sadar, Jaunpur | 7705012959, 7705012955 | #NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें