#PrayagrajNews: ट्रक चोरी कर बेचने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के पूरामुफ्ती क्षेत्र से ट्रक चोरी कर बेचने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को शनिवार को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक ट्रक, मोबाइल, और नकदी बरामद किया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण करने के लिए पुलिस ने अभियान चला रखा है। 

इसी के तहत वह क्षेत्र में गश्त लगा रही थी कि उसने एक महत्वपूर्ण सूचना पर एसओजी टीम के साथ मिलकर पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के मंदर मोड़ के पास से फर्जी तरीके से ट्रक की नम्बर प्लेट और चेसिस नम्बर बदलकर बेचने वाले गिरोह के ट्रक चोरी कर बेचने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को हिरासत में लिया। 

आरोपियों की निशानदेही पर एक ट्रक (12 चक्का), नम्बर प्लेट, चेसिस नंबर का कूटकरण करने वाले उपकरण, तीन मोबाइल समेत 4000 रुपये नकद बरामद किया। उन्होंने बताया कि गिराेह के गिरफ्तार सदस्य पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के लालबिहारा बमरौली निवासी कासिम अहमद,नवाबगंज थाना क्षेत्र के अकबरपुर उर्फ गंगागंज क्षेत्र निवासी मोहम्मद तारिक और कर्नलगंज थाना क्षेत्र के कटरा बख्तियार निवासी तबरेज अहमद ने अपने जुर्म कबूल किए हैं।

*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 10 ​हजार तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | विवे​क सेठ मोनू | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790 | Naya Savera Network*
Advt.



*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें